Priya Anand want to marry Nithyanand: नित्यानंद स्वामी से शादी करना चाहती है प्रिया आनंद, पढ़ें पूरी खबर
Priya Anand want to marry Nithyanand प्रिया आनंद ने कहा है कि वह नित्यानंद स्वामी से शादी करना चाहती हैl उनका यह बयान वायरल हो गया हैl प्रिया आनंद ने अभी बयान पर सफाई नहीं दी है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Priya Anand want to marry Nithyanand: साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रिया आनंद ने खुलासा किया है कि वह नित्यानंद स्वामी से शादी करना चाहती हैंl प्रिया आनंद दक्षिण भारत की फेमस अभिनेत्री हैंl उन्होंने तमिल और तेलुगु की कई फिल्मों में काम किया हैl उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू 2009 में आई तमिल फिल्म वामनन से किया थाl वहीं उन्होंने तेलुगू डेब्यू राणा दगुबाती के साथ किया थाl इसके अलावा वह 2012 में हिंदी फिल्मों में भी नजर आई हैंl उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश में काम किया हैl
प्रिया आनंद ने कहा है कि वह नित्यानंद स्वामी गुरु से शादी करना चाहती हैं
प्रिया आनंद अपने नए बयान को लेकर खबरों में हैl दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह नित्यानंद स्वामी गुरु से शादी करना चाहती हैंl उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को यह इंटरव्यू दिया हैl इसमें उन्होंने कहा है कि चाहे कितना भी प्रोपेगेंडा नित्यानंद स्वामी के बारे में कर लिया जाए, उन्हें लोग प्यार करते हैं और पूजा करते हैंl उन्होंने यह भी कहा कि अगर नित्यानंद से उनकी शादी हो जाएगी तो उन्हें अपना नाम बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगीl
प्रिया आनंद का यह कमेंट इंटरनेट पर वायरल हो गया है
प्रिया आनंद का यह कमेंट इंटरनेट पर वायरल हो गया हैl हालांकि कई लोग यह भी मान रहे हैं कि वह ऐसा मजाक में कह रही है लेकिन अभी तक प्रिया आनंद ने इसपर सफाई नहीं दी हैl नित्यानंद स्वामी भारत छोड़कर भाग गए हैंl उनपर दुष्कर्म और अपहरण के कई मामले कोर्ट में चल रहे हैंl उन्होंने अपना खुद का एक नया आइलैंड देश कैलाशा बनाने की भी घोषणा की थीl
प्रिया आनंद को पिछली बार पुनीत राजकुमार के साथ देखा गया था
प्रिया आनंद को पिछली बार पुनीत राजकुमार के साथ देखा गया थाl यह एक सुपरहिट फिल्म थीl प्रिया आनंद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।