Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नेहा धूपिया ने किया है खुदका रिएलिटी चेक, यह रहा रिजल्ट

    By Rahul SoniEdited By: Rahul Soni
    Updated: Thu, 22 Feb 2018 01:58 AM (IST)

    रोडीज एक्सट्रीम में इस बार बतौर गैंग लीडर रफतार की एंट्री हुई है।

    Hero Image

    मुंबई। देश के प्रसिद्ध रिएलिटी शो रोडीज एक्सट्रीम की गैंग लीडर और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने रोडीज एक्सट्रीम के 15वें सीजन को लेकर बातचीत करते हुए स्वीकारा की उन्होंने खुदका भी एक समय पर रिएलिटी चेक किया था। इसके बाद उन्होंने यह तय किया वे फिल्मों में अच्छा काम करती रहेंगी चाहे वो छोटा रोल हो या फिर बड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा धूपिया ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत के दौरान फिल्मों में अपने रोल और अागे के टारगेट के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, वे खुदका रिएलिटी चेक कर चुकी हैं और उन्होंने तय किया है कि वो अच्छे काम पर फोकस रखेंगी। नेहा कहती हैं, मैंने खुदका रिएलिटी चेक किया है। जहां तक फिल्मों की बात है तो मैं अच्छा काम हमेशा तलाशती हूं और आगे भी एेसा ही रहेगा। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि अच्छा काम करने को मिले। चाहे फिर वो छोटा या बड़ा रोल हो।

    फिल्म एेसी हो जो कुछ अच्छा मैसेज दे रही हो। हां, यह जरूर है कि अगर फिल्म में तीन एक्ट्रेस हैं और मुझे जो चाहिए वो नहीं मिलता तो बुरा जरूर लगता है। लेकिन फिर में इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती। जैसे अगर मैं सोचू कि फिल्म में तो मुझे वरुण धवन के साथ डांस करना था, लेकिन अगर एेसा नहीं हो पाएगा तो मैं यह सोचती हूं कि मैं वरुण के साथ फिल्म में न सही पार्टी में डांस कर लूंगी। 

    नेहा ने आगे कहा कि, मेरा मानना है कि अच्छा काम बहुत जरूरी है। खास तौर पर वेल्थ और वेल्यूज के लिए। यू कहें कि क्रिएटिव वेल्थ और वेल्यूज। एेसी कई सक्सेस स्टोरीज फिल्म इंडस्ट्री में हैं। राजकुमार राव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इरफान खान, सीमा पाहवा, राधिका अाप्टे, पंकज त्रिपाठी, दीपक डोबरियाल जैसे नाम इस बात का उदाहरण हैं। वैसे भी मेरे पिताजी कहते थे कि काम करते रहो, काम से ही काम निकलता है।

    आपको बता दें कि, रोडीज एक्सट्रीम का 15वें सीजन के अॉडिशन अॉन एयर होना शुरू हो गए हैं। इस बार बतौर गैंग लीडर रफतार की एंट्री हुई है। साथ में दूसरे गैंग लीडर्स नेहा धूपिया, रणविजय सिंह, निखिल चिनप्पा और प्रिंस नरूला हैं।