Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर से लड़ रहीं सोनाली बेंद्रे की हालत को लेकर नम्रता शिरोडकर ने दी ये जानकारी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Nov 2018 12:01 PM (IST)

    सोनाली को हाईग्रैंड कैंसर हुआ है l वो न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हैं l ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैंसर से लड़ रहीं सोनाली बेंद्रे की हालत को लेकर नम्रता शिरोडकर ने दी ये जानकारी

    मुंबई। कुछ दिनों पहले लोगों ये ख़बर जानकर तब सकते में आ गए थे जब सोनाली बेंद्रे ने बताया था कि वो अमेरिका में अपना ईलाज करवाने गईं हैं और उनका कैंसर के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी रहेगा। सोनाली की हालत अब धीरे धीरे सुधर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये जानकारी अपने जमाने की नामी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर (शिल्पा शिरोडकर की बहन) ने दी है। हाल ही में नम्रता, सोनाली से न्यूयॉर्क में मिली थीं, जहां सोनाली अपना ईलाज करा रही हैं। दो करीब दो घंटे तक सोनाली के साथ रहीं और उसकी पूरी जानकारी उन्होंने शेयर की है। नम्रता के मुताबिक सोनाली बहुत ही बहादुर लड़की हैं। इस समय बेहद फिट लग रही हैं और जल्द ही अपनी सामान्य ज़िंदगी शुरू करने वाली हैं। मैंने सोनाली के साथ काफ़ी अच्छा समय बिताया और हमारी कई मुद्दों पर बात हुई।

    नम्रता के मुताबिक सोनाली ने उन्हें बीमारी की पूरी कहानी बताई और साथ ही ये भी बताया कि इस संघर्ष में उन्हें कैसे हिम्मत मिली। नम्रता और सोनाली की पहले से अच्छी बॉन्डिंग रही है। नम्रता ने सोनाली के साथ एक तस्वीर भी ली और साथ ही मज़ाक में ये भी कहा कि बहुत अच्छी नहीं आई है।

    इसी साल जुलाई में सोनाली ने अपने ट्विटर और प्रवक्ता के जरिये एक आधिकारिक बयान जारी कर सभी को यह बताया है कि वो कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हैं l सोनाली को हाईग्रैंड कैंसर हुआ है l उन्होंने कहा कि वो न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हैं और इस बीमारी के ख़िलाफ़ संघर्ष करेंगी l

    आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम करने वाली सोनाली बॉलीवुड डायरेक्टर गोल्डी बहल की पत्नी हैं और साल 2013 में वंस अपऑन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में कैमियो किया था l उन्होंने लव के लिए कुछ भी करेगा, हमारा दिल आपके पास है, जिस देश में गंगा रहता है , मेजर साहब, दिलजले और डुप्लीकेट सहित कई फिल्मों में काम किया है l सोनाली समय समय पर अपने ईलाज के दौरान पोस्ट लिखती रहती हैं और हाल ही में एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो जल्द ही वापस आएंगी l

    यह भी पढ़ें; इतने करोड़ में बिकी शाहरुख़ की zero, बस इतने दिन बाद आ रहा है ट्रेलर