अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने बताया, कैसे वह अपने पति राहुल देव से मिलीं और फिर कैसे शुरू हुआ संबंधों का सफर
Mugdha Godse On Dainik Jagran मुग्धा गोडसे ने कई फिल्मों में काम किया है और वह बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म अभिनेत्री मुग्धा गोडसे शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे दैनिक जागरण के इंस्टाग्राम पर लाइव हुईं। इस मौके पर उन्होंने दैनिक जागरण के पाठकों, दर्शकों और अपने फैंस से सीधी बातचीत भी की और इस दौरान प्रशंसकों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। मुग्धा गोडसे बॉलीवुड की अभिनेत्री हैं और वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, वह अष्टांग योग में भी पारंगत है और फिट रहने के लिए अभ्यास भी किया करती हैं। मुग्धा गोडसे फैशन की दुनिया में भी फेमस हैं।
मुग्धा गोडसे बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है। वह सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय है और अपनी दिनचर्या के बारे में लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती हैं। मुग्धा गोडसे ने कई फिल्मों में काम किया है और वह बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।
View this post on Instagram
Meet @mugdhagodse Live at 3 pm today. Join us and share your questions.
हाल ही में उन्होंने गणेश उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया। उन्होंने गणपति बप्पा को घर के बने हुए मोदक भी चढ़ाएं। मुग्धा गोडसे ने फिल्म अभिनेता राहुल देव से शादी कर ली है। दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश नजर आते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और लगातार एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं।मुग्धा गोडसे और राहुल देव 7 वर्षों से अधिक समय से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों की पहली बार मुलाकात आंचल कुमार की शादी में हुई थी। दोनों एक कपल के तौर पर बहुत खुश नजर आते हैं।
मुग्धा ने राहुल देव के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि पता नहीं यह कैसे बढ़ा। हम अपनी शादी की सालगिरह 3 जुलाई को मनाते हैं। हम दोनों के आध्यात्मिक गुरु भी एक ही हैं। मुग्धा गोडसे भी अपने फैंस से सीधे बातचीत कर खुश नजर आईं मुग्धा गोडसे ने इस मौके पर योग, फैशन और फिल्म्स से जुड़े कई टिप्स भी अपने प्रशंसकों को दिएl वहीं प्रशंसकों ने भी मुग्धा से दिल-खोलकर प्रश्न पूछे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।