6 दिन बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव ही हैं मोहिना कुमारी, अपना अनुभव शेयर करते वक्त हुईं भावुक
Mohena kumari Experience About Coronavirus एक्ट्रेस मोहिना कुमारी कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद अपने अनुभव शेयर कर रही हैं और अपने इलाज के बारे में बता रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं और इस बीमारी को मात देने की कोशिश कर रही हैं। मोहिना के साथ उनके कुछ फैमिली मेंबर्स और स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। उनके बीमार होने के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद ने कोरोना से अपनी जंग के बारे में बताया है और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वो कैसे इससे जंग लड़ रही हैं और उनका परिवार कैसे संक्रमित हुआ।
उन्होंने इस वीडियो में कोरोना वायरस के बारे में भी जागरुक किया। उन्होंने कहा, 'मैं अभी 6 दिन से ऋषिकेश एम्स में हूं। अभी शारीरिक दिक्कत से ज्यादा मानसिक परेशानी ज्यादा। सबसे पहले मेरी सास बीमार थीं और उसके बाद मैं भी बीमार हो गई। पहले हमने सास का टेस्ट करवाया था, जो कि नेगेटिव पाया गया। हालांकि, बाद में भी उनका बुखार ठीक नहीं हुआ और फिर टेस्ट करवाया तो मेरी सास का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। हालांकि, हमारी वजह से किसी और को कोरोना वायरस नहीं हुआ है, क्योंकि हम घर पर ही थे।'
View this post on Instagram
साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, ऐसे में ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। मोहिना ने बताया, 'हम 6 दिन से एडमिट हैं, लेकिन हमारे टेस्ट नेगेटिव नहीं आए। जब आपको लगता है कि कोरोना वायरस आपके अंदर है तो आपको बड़ा अजीब लगता है। साथ ही इस वक्त मानसिक स्थिति पर नियंत्रण करना आवश्यक है।' एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस के कई वैज्ञानिक तथ्य भी बताए और कहा कि आपको नेगेटिव न्यूज से डरने की आवश्यकता नहीं है और जरुरत पड़े तो टेस्ट करवाएं।
इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने कई मुद्दों पर बात कीं, जो आप इस वीडियो में सुन सकते हैं। इस दौरान एक्ट्रेस भले ही मानसिक रुप से स्ट्रॉन्ग रहने की बात करती हैं, लेकिन खुद भी कोरोना वायरस का अनुभव बताते हुए भावुक हो जाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।