Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस डेनिस रिचर्ड्स और उनके पति पर लॉस एंजेलिस में हुई फायरिंग, बाल-बाल बची जान

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 03:45 PM (IST)

    Denise Richards अमेरिकन एक्ट्रेस डेनिस रिचर्ड्स और उनके पति ऐरन फायपर्स पर सोमवार को लॉस एंजेलिस में हमला हुआ । एक शख्स ने इस कपल के ट्रक पर गाली मारी। हालांकि इस हादसे कोई घायल नहीं हुआ ।

    Hero Image
    Denise Richards, Los Angeles, Denise Richards husband

     नई दिल्ली, जेएनएन। Denise Richards: अमेरिका की जानी मानी एक्ट्रेस डेनिस रिचर्ड्स (Denise Richards) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सोमवार को डेनिस रिचर्ड्स और उनके पति ऐरन फायपर्स पर अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हमला हुआ। एक शख्स ने इस कपल की कार पर गाली मारी। हालांकि, इस घटना में एक्ट्रेस और उनका पति बाल-बाल बचे हैं। खबरों के मुताबिक निस और उनके पति पार्किंग ढूंढने के लिए रुके थे और इस दौरान पीछे चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने फायरिंग कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडियो जा रहे थे डेनिस रिचर्ड्स और ऐरन फायपर्स

    'टीएमजेड' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की सुबह डेनिस रिचर्ड्स और ऐरन फायपर्स अपने घर से पोप्सिकल स्टूडियो के लिए निकले थे। इस दौरान वह अपनी गाड़ी से रवाना हुए, जो उनके पति चला रहे थे। इसी बीच ऐरन गाड़ी की पार्किंग के लिए जगह ढूंढ़ रहे थे। ऐसे में पीछे से आ रही एक कार का ड्राइवर इस कपल पर चिल्‍लाने लगा।

    डेनिस की कार पर चलाई गोलियां

    ऐसे में उस ड्राइवर ने डेनिस की कार पर गोलियां चला दीं। ये गोली कार के पिछले हिस्‍से पर चलाई थी। इस घटना से डेनिस बुरी तरह घबरा गईं और सेट पर रोती हुई पहुंचीं। प्रोडक्‍शन टीम के किसी मेंबर ने डेनिस की गाड़ी पर गोलियों के निशान देखे और इमरजेंसी नंबर 911 पर किया गया। खबरों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है।


    यह भी पढ़ें- Sunny Leone और उनके पति डेनियल वेबर को केरल हाईकोर्ट से मिली राहत, धोखाधड़ी के मामले पर लगाई रोक