एक्ट्रेस डेनिस रिचर्ड्स और उनके पति पर लॉस एंजेलिस में हुई फायरिंग, बाल-बाल बची जान
Denise Richards अमेरिकन एक्ट्रेस डेनिस रिचर्ड्स और उनके पति ऐरन फायपर्स पर सोमवार को लॉस एंजेलिस में हमला हुआ । एक शख्स ने इस कपल के ट्रक पर गाली मारी। हालांकि इस हादसे कोई घायल नहीं हुआ ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Denise Richards: अमेरिका की जानी मानी एक्ट्रेस डेनिस रिचर्ड्स (Denise Richards) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सोमवार को डेनिस रिचर्ड्स और उनके पति ऐरन फायपर्स पर अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हमला हुआ। एक शख्स ने इस कपल की कार पर गाली मारी। हालांकि, इस घटना में एक्ट्रेस और उनका पति बाल-बाल बचे हैं। खबरों के मुताबिक निस और उनके पति पार्किंग ढूंढने के लिए रुके थे और इस दौरान पीछे चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने फायरिंग कर दी।
स्टूडियो जा रहे थे डेनिस रिचर्ड्स और ऐरन फायपर्स
'टीएमजेड' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की सुबह डेनिस रिचर्ड्स और ऐरन फायपर्स अपने घर से पोप्सिकल स्टूडियो के लिए निकले थे। इस दौरान वह अपनी गाड़ी से रवाना हुए, जो उनके पति चला रहे थे। इसी बीच ऐरन गाड़ी की पार्किंग के लिए जगह ढूंढ़ रहे थे। ऐसे में पीछे से आ रही एक कार का ड्राइवर इस कपल पर चिल्लाने लगा।
डेनिस की कार पर चलाई गोलियां
ऐसे में उस ड्राइवर ने डेनिस की कार पर गोलियां चला दीं। ये गोली कार के पिछले हिस्से पर चलाई थी। इस घटना से डेनिस बुरी तरह घबरा गईं और सेट पर रोती हुई पहुंचीं। प्रोडक्शन टीम के किसी मेंबर ने डेनिस की गाड़ी पर गोलियों के निशान देखे और इमरजेंसी नंबर 911 पर किया गया। खबरों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।