नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज अभिनेत्री और बीजेपी लीडर जया प्रदा ने सोशल मीडिया में उनको लेकर फर्जी तस्वीर साझा करने वालों को चेतावनी दी है। इस तस्वीर में जया दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं और साथ खड़े शख्स को उनका पति बताया जा रहा है। फोटो वायरल होने के बाद जया ने इंस्टाग्राम के जरिए इसका खंडन किया है और इसे शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
इंस्टाग्राम के जरिए दी चेतावनी
जया प्रदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से खबर और फोटो साझा किये हैं। दो तस्वीरों के कोलाज में जया दो लोगों के साथ दिख रही हैं। इनमें से एक ने लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी है। इस शख्स के साथ तस्वीर में जया ने शादी का लाल जोड़ा पहना हुआ है। जया ने लाल शर्ट वाले शख्स की फोटो पर क्रॉस बनाकर इसका खंडन किया।
जया ने कैप्शन में लिखा- कुछ लोग इस आदमी के साथ मेरी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल रहे हैं और इसे मेरे पति के नाम से जोड़ रहे हैं। मैं इस आदमी को नहीं जानती। मैं इसका खंडन करती हूं और जो भी इसे अपलोड कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त लीगल एक्शन लिया जाएगा।
बता दें, कुछ वेबसाइट्स ने जया प्रदा की लव स्टोरी लिख ने क्रम में इस तस्वीर का इसेमाल किया है, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने कड़ा एतराज जाहिर किया है। एक फैन ने लिखा कि उनको लेकर सोशल मीडिया में काफी अपुष्ट खबरें फैलायी जा रही हैं। कहीं तो किसी की जिम्मेदारी होनी चाहिए। भ्रामक सूचना को रोकने के लिए कानून होंगे, ऐसी उम्मीद है।
सरगम से किया था हिंदी फिल्मों में डेब्यू
जया प्रदा ने 1974 में तेलुगु फिल्म भूमि कोसम से बतौर अभिनेत्री करियर शुरू किया था। 1978 तक दो दर्जन से अधिक तमिल और तेलुगु फिल्में करने के बाद उन्होंने 1979 की फिल्म सरगम से हिंदी सिनेमा में अपनी पारी शुरू की। इस फिल्म में उनके हीरो ऋषि कपूर थे। इस फिल्म का निर्देशन के विश्वनाथ ने किया था, जिनका हाल ही में निधन हुआ है।
इसके बाद जया प्रदा साउथ फिल्मों के साथ हिंदी फिल्में भी करती रहीं। अस्सी के दशक के मध्य तक जया प्रदा हिंदी फिल्मों की एक लोकप्रिय अदाकारा बन चुकी थीं और उस दौर के सभी सुपरस्टार्स के साथ उनकी फिल्में आयीं। अमिताभ बच्चन और जीतेंद्र के साथ जया प्रदा ने कई उल्लेखनीय फिल्मों में काम किया। 1986 में उन्होंने निर्माता श्रीकांत नहाटा के साथ शादी की थी।