Coronavirus: अमेरिका में फंसी 'ये हैं मोहब्बतें' एक्ट्रेस अदिति भाटिया, पढ़ें- अभी क्या उनकी स्थिति?
Aditi Bhatia In America एक्ट्रेस अदिति भाटिया कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से अमेरिका में फंसी हुई हैं और भारत नहीं आ पा रही हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर है और हर देश लॉकडाउन की मदद से इसे ज्यादा फैलने से रोक रहा है। हर कोई बिना आवश्यकता के ट्रेवल करने से बच रहा है। इस वजह से कई लोग अपने घरों से दूर दूसरी जगह फंसे हुए हैं, जिसमें कई लोग दूसरे देशों में भी फंसे हुए हैं। इस लिस्ट में टीवी जगत के कलाकार भी शामिल है। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस अदिति भाटिया अभी अमेरिका में फंसी हुई हैं और भारत नहीं आ पा रही हैं। अदिति सीरियल में रूही का किरदार निभा चुकी हैं।
अदिति 14 फरवरी को एक्टिंग वर्कशॉप के सिलसिले में अमेरिका गई थीं और उसके बाद से वो भारत नहीं आ पा रही हैं और उनकी सभी फ्लाइट की टिकट भी कैंसल कर दी गई है। एक्ट्रेस ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक्ट्रेस 5 मार्च को कोर्स खत्म होने के बाद अपने दोस्तों से मिलने लॉस एंजलेस घूमने चली गई थीं और उन्होंने कुछ दिन बाद भारत लौटने का प्लान बनाया। हालांकि, बाद में कोरोना वायरस फैलने से सबकुछ बदल गया।
उन्होंने बताया कि उसके बाद एयरलाइंस ने बताया कि उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई है और उनकी मां भी रिश्तेदार के यहां अमेरिका आ गई थीं, लेकिन वो काफी दूर है। उन्होंने बताया, मां मुझसे मिलने के लिए आने वाली थी, लेकिन मैंने उनकी फ्लाइट भी कैंसल कर दी, क्योंकि इस वक्त ट्रेवल करना ठीक नहीं हैं। अभी हम दोनों यहां हैं, लेकिन अलग अलग शहर में हैं और मिल नहीं पा रहे हैं। हालांकि, हम ठीक हैं और सुरक्षित भी हैं।
Cherish each moment before it becomes a memory, Major missing 🥺
अदिति ने ये भी बताया कि वे अपने मामा और मामी के लिए चिंतित हैं क्योंकि वे दोनों एक सरकारी अस्पताल में काम करते हैं और इस समय डॉक्टर्स के लिए स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। बता दें कि अदिति की फैमिली गुजरात में है और स्थिति सामान्य होने के साथ ही एक्ट्रेस भारत आने की कोशिश करेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।