COVID-19: वरुण धवन ने किया खुलासा, करीम मोरानी की बेटी जोया मोरानी को अस्पताल से मिली छुट्टी
Zoa Morani is discharge from the hospital वरुण धवन ने लिखा हमारे डॉक्टर वास्तव में एक उल्लेखनीय काम कर रहे हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में करीम मोरानी की बेटी जोया मोरानी के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वरुण ने अस्पताल से ली गई जोया की एक तस्वीर को रीपोस्ट किया।
इस तस्वीर में वह डॉक्टरों के साथ मास्क पहने हुए अपनी एक सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही हैं जो उससे थोड़ा दूर खड़े हैं और कैमरे में देख रहे हैं।
.jpg)
वरुण ने लिखा, 'हमारे डॉक्टर वास्तव में एक उल्लेखनीय काम कर रहे हैं।' तस्वीर को Zoa ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया थाl इसमें लिखा था, 'मेरे योद्धाओं को अलविदा कहने का समय और मैं उन्हें हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में रखूंगीl गुड बाय आइसोलशन ICU। #homesweethome का समय।' वरुण ने हाल ही में शेयर किया था कि वह डॉक्टरों, स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों और जरूरतमंदों को राहत प्रयासों के अलावा भोजन प्रदान करने का काम कर रहे है।
View this post on Instagram
इस बीच काम के मोर्चे पर वरुण 'कुली नंबर 1' के हिंदी रीमेक के लिए तैयार हैंl इस फिल्म में उनके अलावा सारा अली खान की अहम भूमिका हैंl यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म की रीमेक हैं। डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म जल्द रिलीज होनेवाली थीं लेकिन फिल्म को महामारी के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया हैl वरुण धवन की पिछली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी थींl इस फिल्म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका थीl इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया थाl
View this post on Instagram
फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी डांस पर आधारित फिल्म थींl इस फिल्म में नोरा फतेही ने भी शानदार काम किया थाl सभी को यह फिल्म पसंद आई थीl इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया थाl इसके पहले वरुण धवन की फिल्म कलंक आई थींl जोकि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थींl इस फिल्म में आलिया भट्ट की भिया

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।