Suraj Kumar का हुआ भयानक एक्सीडेंट, कन्नड़ एक्टर ने हादसे में गंवाया अपना दाहिना पैर
Suraj Kumar Accident शनिवार शाम एक्टर सूरज कुमार ( Suraj Kumar ) का एक्सीडेंट हुआ । इस हादसे में सूरज के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई थी जिसके बाद डॉक्टर ने फैसला लेते हुए घुटने के नीचे से पैर काटकर उनकी जान बचाई है । बता दें सूरज ने साल 2019 में फिल्मों में डेब्यू किया था ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Suraj Kumar Accident: कन्नड़ इंडस्ट्री के एक्टर सूरज कुमार (Suraj Kumar) का भयानक हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार शाम को वह मैसूर-गुंडलूपर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना का शिकार हुए। सूरज के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद डॉक्टर ने फैसला लेते हुए घुटने के नीचे से पैर काटकर उनकी जान बचाई है।
सूरज कुमार का काटा पैर
एक्टर 24 जून को अपनी बाइक से मैसूर से ऊटी जा रहे थे। तभी उन्होंने एक ट्रैक्टर को हाईवे पर ओवरटेक किया। इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और शाम करीब 4 बजे उन्होंने एक टिप्पर लॉरी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सूरज के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद डॉक्टर ने फैसला लेते हुए पैर काटकर उनकी जान बचाई।
View this post on Instagram
श्रीमती परवथम्माके भतीजे है सूरज कुमार
सूरज कुमार डॉ. राजकुमार की पत्नी, श्रीमती परवथम्मा के भतीजे हैं। वह श्रीमती पर्वतम्मा राजकुमार के छोटे भाई और एस ए श्रीनिवास के बेटे हैं। शिव राजकुमार और उनकी पत्नी गीता ने अस्पताल में सूरज से मुलाकात की।
View this post on Instagram
2019 में किया था डेब्यू
बता दें, सूरज ने साल 2019 में फिल्मों में डेब्यू किया था, जिसके चलते उन्होंने अपना नाम बदलकर ध्रुवान रख लिया था। वह पहली बार डायरेक्टर रघु कोवी की फिल्म में नजर आए थे। हालांकि उनका सिनेमा में करियर अभी तक बहुत सफल नहीं रह पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।