Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sohail Khan ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर सामने आईं लेटेस्ट फोटोज

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) किसी अलग परिचय के मोहताज नहीं हैं। मंगलवार को सोहेल ने पंजाब के मुख्यमंत्री और फॉर्मर पंजाबी एक्टर भगवंत मान (Bhagwant Mann) से खास मुलाकात की है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 20 May 2025 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    भगवंत मान और एक्टर सोहेल खान (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मैंने दिल तुझको दिया और प्यार किया तो डरना क्या जैसी कई फिल्मों से बतौर एक्टर और डायरेक्टर सिनेमा जगत में अपनी छाप छोड़ने वाले सोहेल खान (Sohail Khan) को भला कौन नहीं जानता। सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई के तौर पर सोहेल एक समय पर फैंस के फेवरेट रहे हैं। इस वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संग मुलाकात को लेकर उनका नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें सोहेल और भगवंत एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ मिलते हुए नजर आ रहे हैं। 

    पंजाब के सीएम से मिले सोहेल

    मंगलवार को सोहेल खान चंडीगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सूबे के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान के साथ उनके आवास पर मुलाकात की। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरों को पंजाब के सीएम ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है और सोहेल संग मुलाकात का अनुभव साझा किया है। उन्होंने लिखा है- 

    ये भी पढ़ें- कभी शादी से इनकार कर घर से भाग गई थीं सीमा सजदेह, अब उसी शख्स पर आया Sohail Khan की एक्स वाइफ का दिल

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    आज चंडीगढ़ आवास पर बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोहेल खान मिलने आए। उनकी खास मेहमान-नवाजी का अवसर मिला। सोहेल ने पंजाब और वहां के निवासियों द्वारा मिल रहे प्यार की दिल से सराहना की। इस तरह से भगवंत मान ने अभिनेता और निर्देशक सोहेल खान संग मुलाकात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

    इन फोटो में आप देख सकते हैं कि भगवंत सोहेल को गोल्डन टेंपल की एक प्रतिमा गिफ्ट के तौर पर देते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि एक अन्य एक फोटो में दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर इनकी ये फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर जमकर लाइक कमेंट भी कर रहे हैं। 

    इस मूवी में दिखेंगे सोहेल खान

    बतौर एक्टर सोहेल खान लंबे समय से एक्टिंग के फील्ड से दूर हैं। लेकिन जल्द ही उनकी वापसी होना तय है। दरअसल बीते साल उन्होंने साउथ सिनेमा के वरिष्ठ कलाकार नंदमुरि बालाकृष्ण की आने वाली अनटाइटल फिल्म को साइन किया है, जिसमें वह खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। बता दें कि ये पहला मौका होगा, जब सोहेल खान किसी साउथ मूवी में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगे। 

    ये भी पढ़ें- 53 साल के Sohail Khan ने डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया- कौन है डिनर डेट पर स्पॉट हुई 'मिस्ट्री गर्ल'