Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jan 2018 11:19 PM (IST)

    अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साथ ही वे थिएटर भी करते थे और नॉन-हिंदी फिल्मों में भी काम किया।

    फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन

    मुंबई। अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास की जयपुर में मृत्यु हो गई है। वो कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरेलिसिस से झूझ रहे थे। जानकारी है कि जयपुर में उन्होंने आखिरी सांसे ली। 

    आमिर खान स्टारर फिल्म लगान में ईश्वर काका की भूमिका और केतन मेहता की फिल्म सरदार में मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका निभाने वाली अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास की जयपुर में मृत्य हो गई है। बताया जा रहा है कि, उन्हें कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरालिसिस था जिस कारण वो अस्पातल में भर्ती भी किए गए थे। जानकारी के मुताबिक वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर में पिछले दो साल से रह रहे थे। बता दें कि, फिल्म लगान में उन्‍होंने ईश्‍वर काका की भूमिका निभाई थी जो गौरी के पिता होते हैं। गौरी का किरदार ग्रेसी सिंह ने निभाया था। जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह साढ़े नौ बजे उनका निधन हुआ। बीमारी के चलते उनके परिवार को काफी समस्‍याएं झेलनी पड़ी। उन्‍हें कई बार मकान बदलने पड़े थे। हालांकि कठिन समय में अभिनेता आमिर खान उनकी मदद की। आमिर ने इलाज के लिए पैसे भी दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पैड मैन बेफ़िक्र : 25 जनवरी को ही होगी रिलीज़, चाहे सामने पद्मावती हो या नहीं

    अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साथ ही वे थिएटर भी करते थे और नॉन-हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 2008 में उनकी गुजरात में एक फिल्म की शूटिंग करते समय उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद से वो लगातार बीमार चल रहे थे। उन्हें लकवा की शिकायत भी थी। इस कारण उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया ले लिया था।