Samir Soni ने किया इंस्टाग्राम से किनारा, बताई ये वजह, पढ़ें पूरी खबर
अभिनेता समीर सोनी ने खुद की एक फोटो शेयर की हैl इसमें लिखा हुआ है मैं जितने ज्यादा इंस्टाग्राम के पोस्ट देखता हूंl उतनी बार मुझे डायनासोर की तरह लगता है जो कि जल्द विलुप्त होने वाला हैl

नई दिल्ली जेएनएनl बॉलीवुड अभिनेता समीर सोनी ने इंस्टाग्राम को अलविदा कह दिया हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी हैl इससे उनके प्रशंसकों में सदमा लगा है और वे दुखी हैl समीर ने अंतिम पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'गुड लक यू फाइन पीपलl' साथ ही उन्होंने फ्रेंच भाषा का एक शब्द लिखा है, इसका अर्थ है, 'जब तक हम फिर नहीं मिलते तब तक के लिए अलविदाl' इसके साथ उन्होंने खुद की एक फोटो शेयर की हैl इसमें लिखा हुआ है, 'मैं जितने ज्यादा इंस्टाग्राम के पोस्ट देखता हूंl उतनी बार मुझे डायनासोर की तरह लगता है जो कि जल्द विलुप्त होने वाला हैl'
इसपर समीर सोनी के को-स्टार और दोस्त रोहित रॉय ने कमेंट किया है, 'हा हा क्या हम दोनों डायनासोर हैंl' समीर सोनी का इंस्टाग्राम पर अंतिम मैसेज पढ़ने के बाद एक फैन ने लिखा, 'आप गलत लोगों को फॉलो कर रहे हैंl' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'सर सोशल मीडिया के स्टुपिड लोगों को अपने दिमाग से खेलने मत दीजिएl यहां आइए एंजॉय करिए और चलते बनिएl' ऐसा लगता है समीर सोनी ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला लिया हैl
View this post on Instagram
इसके पहले फिल्म अभिनेता आमिर खान ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया थाl आमिर खान ने इस बारे में एक आधिकारिक वक्तव्य जारी किया हैl उन्होंने लिखा था, 'मेरे जन्मदिन पर आपकी बधाई के लिए धन्यवादl मेरा दिल भर आयाl आपके लिए एक और खबर हैl यह मेरी सोशल मीडिया पर अंतिम पोस्ट हैl वैसे भी मैं सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव हूंl इसके चलते मैंने यह तय किया है कि मैं इसे छोड़ दूंगाl मैं जैसे पहले आप लोगों से बात करता था, मैं वैसे करता रहूंगाl आमिर खान प्रोडक्शन ने अपना खुद का ऑफिशियल चैनल बना लिया हैl मुझसे और मेरी फिल्म से जुड़ी सारी अपडेट वहीं पर मिलेगीl'
View this post on Instagram
अभिनेता समीर सोनी पिछली बार फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आए थेl इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।