Saragarhi Day: अक्षय कुमार के बाद अब रणदीप हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
Saragarhi Day सारागढ़ी दिवस पर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर इन वीरों के बलिदान को याद कर नमन किया हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित फिल्म के लिए अपने जीवन के दो से तीन साल दिए। हालांकि यह फिल्म कभी बनकर तैयार ही नहीं हुईl इसका कारण फिल्म के मेकर्स ही जानेl बहरहाल आज सारागढ़ी दिवस पर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर इन वीरों के बलिदान को याद किया हैंl
रणदीप हुड्डा ने इन वीरों के शौर्य को वंदन करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इन अदम्य साहसी वीरों के लिए कुल 3 गुरूद्वारे समर्पित हैंl यह हरमिंदर साहब (स्वर्ण मंदिर) के पास वाला हैंl जहां लोग जाकर अपनी श्रद्धांजलि दे सकते हैंl अब 36 वीं सिख रेजिमेंट का नाम बदलकर 4 थीं सिख रेजिमेंट कर दी गई हैंl’
There are 3 Gurudwaras dedicated to these brave hearts..this one is next to Harminder Saab(Golden Temple)that 1 can visit & pay homage to this paltan minus of the 36th Sikh Regiment which has now become 4 Sikh in the #IndianArmy @adgpi #Sikhs #SaragarhiDay #ChadhadiKala pic.twitter.com/0PprhXe7oH
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 12, 2019
गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा ने इसके पहले भी कई बार इस फिल्म के माध्यम से सिख धर्म की महानता के बारे में जानने की बात कही थीl इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया था कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने अपने आपको इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह समर्पित कर दिया था। रणदीप ने कहा कि वह चुपचाप अपने अंदर के सिख को बढ़ा रहा है।
इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने अन्दर के सिख को जगाने के लिए अपनी दाढ़ी भी बढ़ाई और सिख मार्शल आर्ट भी सीखा था। रणदीप हुड्डा जल्द इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म आजकल में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की अहम भूमिकाएं हैं।
21 #Sikhs vs 10,000..1897..it was a certain inevitable death but the decision to take a stand inspite of the odds and not show their backs to the enemy marks this 6.5 hrs battle as one of the greatest last stands..Boleeeeeeeeeee sooo nihala..Saaaaaatsriakaaalaaa 🙏🏽#Saragarhiday pic.twitter.com/nPgIRhLsSy
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 12, 2019
हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी इसी विषय पर आधारित फिल्म थीl इस फिल्मने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया थाl सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थीl
यह भी पढ़ें: Saragarhi Day: अक्षय कुमार ने दी 36 वीं सिख रेजिमेंट के वीरों को श्रद्धांजलि, बलिदान को किया वंदन
अक्षय कुमार की फिल्म ने लोगों को इतिहास में अमर हुए इन सिख बहादुर जवानों के शौर्य को पर्दे पर बड़े शान से उकेरा थाl अक्षय ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को सारागढ़ी दिवस पर बधाई दी हैंl
फोटो क्रेडिट - रणदीप हुड्डा twitter
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।