Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saragarhi Day: अक्षय कुमार के बाद अब रणदीप हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 01:28 PM (IST)

    Saragarhi Day सारागढ़ी दिवस पर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर इन वीरों के बलिदान को याद कर नमन किया हैंl

    Saragarhi Day: अक्षय कुमार के बाद अब रणदीप हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित फिल्म के लिए अपने जीवन के दो से तीन साल दिए। हालांकि यह फिल्म कभी बनकर तैयार ही नहीं हुईl इसका कारण फिल्म के मेकर्स ही जानेl बहरहाल आज सारागढ़ी दिवस पर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर इन वीरों के बलिदान को याद किया हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप हुड्डा ने इन वीरों के शौर्य को वंदन करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इन अदम्य साहसी वीरों के लिए कुल 3 गुरूद्वारे समर्पित हैंl यह हरमिंदर साहब (स्वर्ण मंदिर) के पास वाला हैंl जहां लोग जाकर अपनी श्रद्धांजलि दे सकते हैंl अब 36 वीं सिख रेजिमेंट का नाम बदलकर 4 थीं सिख रेजिमेंट कर दी गई हैंl’

    गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा ने इसके पहले भी कई बार इस फिल्म के माध्यम से सिख धर्म की महानता के बारे में जानने की बात कही थीl इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया था कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने अपने आपको इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह समर्पित कर दिया था। रणदीप ने कहा कि वह चुपचाप अपने अंदर के सिख को बढ़ा रहा है।

    इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने अन्दर के सिख को जगाने के लिए अपनी दाढ़ी भी बढ़ाई और सिख मार्शल आर्ट भी सीखा था। रणदीप हुड्डा जल्द इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म आजकल में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की अहम भूमिकाएं हैं।

    हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी इसी विषय पर आधारित फिल्म थीl इस फिल्मने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया थाl सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थीl

    यह भी पढ़ें: Saragarhi Day: अक्षय कुमार ने दी 36 वीं सिख रेजिमेंट के वीरों को श्रद्धांजलि, बलिदान को किया वंदन

    अक्षय कुमार की फिल्म ने लोगों को इतिहास में अमर हुए इन सिख बहादुर जवानों के शौर्य को पर्दे पर बड़े शान से उकेरा थाl अक्षय ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को सारागढ़ी दिवस पर बधाई दी हैंl 

    फोटो क्रेडिट - रणदीप हुड्डा twitter