दिग्गज कलाकार रमेश देव का 93 वर्ष की आयु में हुआ निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
Ramesh Deo passed away मराठी और हिंदी फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके कलाकार रमेश देव का निधन हो गया हैl वह 93 वर्ष के थेl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थीl उन्होंने मराठी फिल्मों का निर्माण भी किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Ramesh Deo passed away: मराठी और हिंदी फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके कलाकार रमेश देव का निधन हो गया हैl वह 93 वर्ष के थेl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थीl उन्होंने मराठी फिल्मों का निर्माण भी किया हैl
रमेश देव ने 4 दिन पहले ही अपना 93 वां जन्मदिन मनाया था
रमेश देव ने 4 दिन पहले ही अपना 93 का जन्मदिन मनाया थाl मराठी और बॉलीवुड फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता रमेश देव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl रमेश देव ने मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस लीl रमेश देव की फिल्में काफी पसंद की गई हैंl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी पत्नी सीमा देवी एक्ट्रेस रही हैंl उन्होंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया हैl
रमेश देव ने 285 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया था
रमेश देव ने 285 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया थाl इसके अलावा उन्होंने 190 से अधिक मराठी फिल्मों में काम किया हैl उन्हें दो बेटे भी हैं अजिंक्य देव और अभिनव देवl दोनों भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैंl रमेश देव का डेब्यू 1951 में आई मराठी फिल्म पाटलाची पोर के साथ हुआ थाl उनकी पहली हिंदी फिल्म आरती थीl यह फिल्म 1962 में आई थीl
रमेश देव ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म आनंद में भी काम किया
रमेश देव ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म आनंद में भी काम किया थाl इसके अलावा उन्होंने राजेश खन्ना के साथ आप की कसम में काम किया थाl उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ मेरे अपने में काम किया थाl 2013 में उन्हें 11 में पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया था। रमेश देव काफी लोकप्रिय कलाकार थेl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैंl वह बीमार होने से पहले तक कई फिल्म पुरस्कारों और प्रीमियर में भी नजर आते थेl मराठी फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम और काम काफी बड़ा थाl उनके जाने से फिल्म हिंदी इंडस्ट्री को अपूरणीय क्षति हुई है और एक शोक की लहर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।