Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेरा, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 Nov 2019 07:06 PM (IST)

    Ayodhya Verdict कोएना मित्रा हुमा कुरैशी विवेक ओबेरॉय अनुपम खेर कंगना रनौत तापसी पन्नू मधुर भंडारकर जैसे कलाकारों ने भी फैसले का स्वागत किया हैंl

    Hero Image
    परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेरा, कही ये बात

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेराl परेश रावल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मोदी है तो मुमकिन हैं!’ इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया हैंl इसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा हैंl परेश रावल ने इसमें 2024 में लोकसभा के होनेवाले चुनावों के दौरान का घोषणा पत्र शेयर किया हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें भाजपा की ओर से धारा 370, राम मंदिर, NRC और तीन तलाक जैसे मुद्दे नहीं होने की बात कही हैंl जबकि 2024 में चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस का एक ही मुद्दा दर्शाया गया हैंl वह है देश से ‘गरीबी हटाओ’l साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष कर लिखा है, 'अपना वादा अभी जिन्दा हैंl'

    पिछली लोकसभा में फिल्म अभिनेता परेश रावल भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके हैl इस बार हालांकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा थाl

    गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ की बेंच ने सर्वसम्मति से राम मन्दिर के निर्माण में फैसला दिया है और इसके अलावा 5 एकड़ जमीन मुस्लिम समुदाय को देने की बात कही हैंl इसके बाद सोशल मीडिया पर कई कलाकारों ने इस फैसले का स्वागत करने के अलावा लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की हैंl साथ ही उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया हैंl इस फैसले को लेकर बॉलीवुड की एकजुटता देखने लायक हैl

    इनमें कोएना मित्रा, हुमा कुरैशी, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, मधुर भंडारकर जैसे कलाकार शामिल हैंl इन्होंने न सिर्फ फैसले का स्वागत किया है, बल्कि लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की हैंl सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वागत कियाl उन्होंने राष्ट्र के नाम एक संबोधन भी दिया हैं और सभी से देश को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाने की अपील भी की हैंl