परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेरा, कही ये बात
Ayodhya Verdict कोएना मित्रा हुमा कुरैशी विवेक ओबेरॉय अनुपम खेर कंगना रनौत तापसी पन्नू मधुर भंडारकर जैसे कलाकारों ने भी फैसले का स्वागत किया हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेराl परेश रावल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मोदी है तो मुमकिन हैं!’ इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया हैंl इसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा हैंl परेश रावल ने इसमें 2024 में लोकसभा के होनेवाले चुनावों के दौरान का घोषणा पत्र शेयर किया हैंl
इसमें भाजपा की ओर से धारा 370, राम मंदिर, NRC और तीन तलाक जैसे मुद्दे नहीं होने की बात कही हैंl जबकि 2024 में चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस का एक ही मुद्दा दर्शाया गया हैंl वह है देश से ‘गरीबी हटाओ’l साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष कर लिखा है, 'अपना वादा अभी जिन्दा हैंl'
मोदी है तो मुमकिन है ! pic.twitter.com/N6DsI5S2aS
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 9, 2019
पिछली लोकसभा में फिल्म अभिनेता परेश रावल भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके हैl इस बार हालांकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा थाl
"The supreme court judgement on #AYODHYAVERDICT shows how all of us can coexist peacefully. This is the beauty of our great country, and I urge everyone to rejoice in the fact that we define 'Unity in diversity' : #KanganaRanaut #AyodhyaJudgment #AyodhyacaseVerdict
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 9, 2019
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ की बेंच ने सर्वसम्मति से राम मन्दिर के निर्माण में फैसला दिया है और इसके अलावा 5 एकड़ जमीन मुस्लिम समुदाय को देने की बात कही हैंl इसके बाद सोशल मीडिया पर कई कलाकारों ने इस फैसले का स्वागत करने के अलावा लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की हैंl साथ ही उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया हैंl इस फैसले को लेकर बॉलीवुड की एकजुटता देखने लायक हैl
My dear Indians, please respect the Supreme Court verdict on #AyodhyaCase today. We all need to heal together and move on from this as one nation !! 🇮🇳
— Huma Qureshi (@humasqureshi) November 9, 2019
इनमें कोएना मित्रा, हुमा कुरैशी, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, मधुर भंडारकर जैसे कलाकार शामिल हैंl इन्होंने न सिर्फ फैसले का स्वागत किया है, बल्कि लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की हैंl सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वागत कियाl उन्होंने राष्ट्र के नाम एक संबोधन भी दिया हैं और सभी से देश को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाने की अपील भी की हैंl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।