LaVaste Teaser: 'ला वास्ते' का टीजर रिलीज, लावारिस लाशों की कहानी सोचने पर मजबूर कर देगी
Actor Omkar Kapoor Starrer LaVaste Teaser Released बता दें कि ओमकार कपूर बतौर चाइल्ड एक्टर मासूम हीरो नंबर वन मेला जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म साल 2015 में आई प्यार का पंचनामा-2 थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Actor Omkar Kapoor Starrer LaVaste Teaser Released: इन दिनों कई फिल्में ऐसी बन रही हैं, जो सीधे हमारे समाज की हकीकत को कहीं न कहीं पर्दे पर बयां करती नजर आ रही हैं। ऐसे में सोसायटी पर वार करती एक और फिल्म बन रही है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का नाम 'ला वास्ते' है। इसमें लावारिस लाशों की कहानी दिखाई गई है। एडिव प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी फिल्म 'ला वास्ते' के लिए टीजर जारी किया है। निर्देशक सुदेश कनौजिया, निर्माता आदित्य वर्मा और सह निर्माता रोहनदीप सिंह हमारे समाज में लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को दिखाते हुए एक अनूठी कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं।
सोचने पर मजबूर कर देगी ये फिल्म
एक मिनट और छह सेकंड का 'ला वास्ते' टीजर आपके रोंगटे खड़े कर देगा। टीजर में दिखाया गया है कि ओमकार जिसने बीटेक किया होता है और उसे नौकरी के नाम पर लावारिस लाशों को उठाने का काम मिलता है। इस टीजर से साफ है कि इस फिल्म की कहानी किसी एक्टर या एक्ट्रेस पर बेस्ड नहीं है, बल्कि उन लाशों की है, जिनका कोई वारिस नहीं है।
'ला वास्ते' फिल्म में ये स्टार्स आएंगे नजर
'ला वास्ते' के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लतकर, आदित्य वर्मा और विकास गिरी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 26 मई, 2023 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आपको सोनू निगम, कैलाश खेर और स्वानंद किरकिरे की आवाज में खूबसूरत गाने सुनने को मिलने वाले हैं। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, टीजर में ओमकार की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।