Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असहिष्णुता' रिटर्न्स: नसीरुद्दीन शाह के बयान पर बढ़ा बवाल, बोले ये गुनाह है क्या

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 21 Dec 2018 07:43 PM (IST)

    याद हो कि साल 2015 में आमिर खान ने एक कार्यक्रम में असहिष्णुता को लेकर जो बयान दिया था उसको लेकर बवाल हो गया l

    Hero Image
    'असहिष्णुता' रिटर्न्स: नसीरुद्दीन शाह के बयान पर बढ़ा बवाल, बोले ये गुनाह है क्या

    मुंबईl नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें उनके दिए गए बयान को लेकर बवाल मच गया है l ये कहा जाने लगा है कि नसीर के बयान के बाद कहीं देश में असहिष्णुता की वापसी तो नहीं हो रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीरुद्दीन शाह वीडियो में दिए गए अपने बयान पर कायम हैं l उन्होंने आज कहा कि जो उन्होंने पहले कहा था वो एक चिंतित भारतीय की जुबां थी l और अब जो मैं ये कह रहा हूं कि मुझे गद्दार करार दिया जा रहा है? मेरी जो चिंता है वो उस देश के लिए है जिससे मैं प्यार करता हूं l वो देश जो मेरा घर है l क्या ये गुनाह है?  

    नसीर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं l पहले उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ख़िलाफ़ टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह न सिर्फ दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है बल्कि वह दुनिया का सबसे खराब व्यवहार करने वाला खिलाड़ी है। उनके गलत बर्ताव के सामने उनकी इस खेल की महानता फीकी लगने लगती है। लेकिन दूसरा विवाद हुआ है नसीर के एक वीडियो को लेकर 'कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया' के एक वीडियो इंटरव्यू में नसीर ने भीड़ की हिंसा को लेकर कमेंट्स करते हुए कहा कि कई जगहों पर एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी गई है l

    नसीर ने कहा है कि उन्होंने अपने बच्चों को किसी खास धर्म की शिक्षा नहीं दी है l नसीर इस वीडियो में कहते हैं कि मुझे बचपन में धार्मिक शिक्षा मिली थी लेकिन पत्नी रत्ना को ऐसा कुछ नहीं मिला और तब हमने तय किया कि हम अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा नहीं देंगे क्योंकि मेरा मानना है कि किसी के अच्छे होने या बुरे होने का धर्म से कोई लेना देना नहीं है l नसीर कहते हैं हमने अपने बच्चों को अच्छे और बुरे में भेद बताया l मैंने उन्हें कुरान शरीफ की कुछ आयतें पढ़ना भी सिखाया l यह वैसे ही जैसे रामायण या महाभारत को पढ़ने से किसी का उच्चारण सुधरता है l स्थिति जल्द सुधरने वाली नहीं है l मैं डरा नहीं हैं बल्कि गुस्से में हूं l मैं अपने बच्चों के लिए चिंतित हूं क्योंकि कल को अगर भीड़ उन्हें घेरकर पूछती है, ‘तुम हिंदू हो या मुसलमान?' तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होगा l मैं मानता हूं कि सही सोचने वाले हर व्यक्ति को गुस्सा होना चाहिए न कि डरना चाहिए l शाह ने कहा कि उन्होंने तय किया था कि वे अपने बच्चों इमाद और विवान को धार्मिक शिक्षा नहीं देंगे क्योंकि उनका मानना है कि 'खराब या अच्छा होने का किसी धर्म से कोई लेना-देना नहीं है l

    याद हो कि साल 2015 में आमिर खान ने एक कार्यक्रम में असहिष्णुता को लेकर जो बयान दिया था उसको लेकर बवाल हो गया l इस बीच उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के प्रमुख अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह का पाकिस्तान का प्लेन टिकट बुक किया है l 14 अगस्त 2019 का ये टिकट 14 हजार 187 रूपये का है l उन्होंने कहा है कि अगर नसीर को देश में डर लगता है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए l

    यह भी पढ़ें: Box Office: शाहरुख़ खान की Zero हुई रिलीज़, पहले दिन इतनी कमाई का अनुमान