'फुकरे' करने के बाद 'लाली' को नहीं मिला था दो साल तक काम, करियर को लेकर छलका मनजोत सिंह का दर्द
ओए लक्की! लक्की ओए! फुकरे और ड्रीम गर्ल जैसे फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुके अभिनेता मनजोत सिंह अपने करियर को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म फुकरे करने के बाद उनके पास करीब दो साल तक कोई काम नहीं था।
नई दिल्ली, जेएनएन। ओए लक्की! लक्की ओए!, फुकरे, और ड्रीम गर्ल जैसे फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुके अभिनेता मनजोत सिंह अपने करियर को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म फुकरे करने के बाद उनके पास करीब दो साल तक कोई काम नहीं था। मनजोत सिंह जल्द ही वेब सीरीज चुट्ज़पाह में नजर आने वाले हैं।
मनजोत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ओए लक्की! लक्की ओए! से की थी। इस फिल्म मे उन्होंने अभय देओल के बचपन का किरदार निभाया था। फिल्म ओए लक्की! लक्की ओए! से मनजोत सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान साल 2013 में आई फिल्म फुकरे से मिली थी। फिल्म फुकरे में मनजोत सिंह ने लाली का किरदार अदा किया था, जिसे दर्शकों को काफी प्यार मिला था, लेकिन अब मनजोत सिंह ने खुलासा किया है कि फिल्म फुकरे करने के बाद वह करीब दो साल तक काम की तलाश में भटकते रहे। उन्हें कोई काम नहीं मिला था।
मनजोत सिंह ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ डिजिटल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। मनजोत सिंह ने कहा, 'जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो मैं 16 साल का था। उस समय मुझे बहुत सारी फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे, लेकिन फुकरे के बाद एक टाइम था जब मेरे पास दो साल तक काम नहीं था।'
मनजोत सिंह ने आगे कहा, 'इसलिए, जो ऑफर आ रहे थे, मैं नहीं करना चाहता था और मैं जो करना चाहता था, वह मुझे मिल नहीं रहे थे। जो मुझे ऑफर मिल रहे थे मैं उससे संतुष्ट नहीं था। इसलिए मुझे लगता है मेरा वह दौर आसान नहीं था। घर बैठ गया था। मैं पढ़ाई कर रहा था और उसी समय मुझे फिल्मों में ऑफर आने लगे थे। मैं अच्छे पैसे कमाने लगा था। जिंदगी बहुत शानदार लगती थी, लेकिन वास्तविकता का पता तब चलता है जब आप अच्छी चीज का इंतजार करते हैं।'
आपको बता दें कि मनजोत सिंह ने साल 2008 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह उड़ान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, फुकरे, अजहर, फुकरे रिटर्न्स और ड्रीम गर्ल सहित कई फिल्मों में नजर आए। वह जल्द ही अभिनेता वरुण शर्मा के साथ वेब सीरीज चुट्ज़पाह में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।