Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faraaz Khan Passes Away: रानी मुखर्जी के को-स्टार फराज खान का निधन, आखिरी वक्त में इलाज के लिए नहीं थे पैसे

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 11:17 AM (IST)

    Actor Faraaz Khan Passed Away एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मेहंदी में काम कर चुके उनके को स्टार फ़राज़ खान का निधन हो गया है। फराज़ पिछले काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार थे। फराज़ खान के निधन की खबर से उनके परिवार में शोक की लहर है।

    Actor Faraaz Khan Passed Away Has Worked With Rani Mukherjee In Mehndi

    नई दिल्ली,जेएनएन। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लगातार एक के बाद एक मनहूस खबरें सुनने को मिल रही हैं। एक के बाद बॉलीवुड के कई ​दिग्गज स्टार्स की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इसी बीच अब फैंस के​ लिए एक और बुरी खबर समने आई है। एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'मेहंदी' में काम कर चुके उनके को स्टार फ़राज़ खान का निधन हो गया है। फराज़ पिछले काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराज़ खान का निधन 46 साल के थे। फराज़ के निधन की खबर से उनकी फैमिली, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर का निधन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। फराज़ के निधन पर एक्ट्रेस पूजा भट्ट काफी दुखी हैं। पूजा ने ट्वीट कर एक्टर के निधन की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हुए दुख जताया है। उन्होंने लिखा, 'मैं बहुत ही भारी मन से मैं इस खबर को शेयर कर रही हूं कि फराज खान अब हम सभी को छोड़कर जा चुके हैं। इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। आप के उन सभी की मदद और दुआओं के धन्यवाद जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी। कृपया अपने परिवार को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। वह एक ऐसा शून्य छोड़ गए हैं जिसे भर पाना मुश्किल होगा।'

     

    आपको बता दें कि फराज़ खान की हालत काफी गंभीर होने की वजह से उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में भरती कराया गया था। जहां उन्हें न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (स्नायु विकार) के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था। आखिरी वक्त में फराज़ के पास इजाल के लिए पैसे नहीं थे। उस वक्त भी पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लोगों के फराज़ की मदद की गुहार लगाई थी। पूजा ने धनराशि जुटाकर फैंस से एक्टर की मदद करने के लिए आग्रह किया है।  

    comedy show banner
    comedy show banner