Faisal Khan On Brother Aamir Khan: आमिर खान के भाई फैजल खान का दावा, भाई ने नहीं की कोई भी सहायता
Faisal Khan On Brother Aamir Khan फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय तक दूर रहने के बाद फैजल खान एक बार फिर दमदार कमबैक करने के लिए तैयार हैंl अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि भाई आमिर खान से किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं ली हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता आमिर खान के भाई फैजल खान ने खुलासा किया है कि उनके डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म 'फैक्ट्री' में आमिर खान ने किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं की हैl इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी हैl आमिर खान के भाई फैजल खान जल्द बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले हैंl वह इस फिल्म में एक्ट भी कर रहे हैंl
फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय तक दूर रहने के बाद वह एक बार फिर दमदार कमबैक करने के लिए तैयार हैंl अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के लिए अपने भाई आमिर खान से किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं ली हैl उन्होंने यह भी कहा कि आमिर खान ने तो फिल्म की कहानी भी नहीं पढ़ी हैl
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में फैजल खान ने कहा है, 'नहीं, मुझे आमिर खान से कोई मदद नहीं मिलीl उन्होंने तो कहानी भी नहीं पढ़ी है और मुझे उनकी सहायता की जरूरत भी नहीं है क्योंकि मैं उस प्रक्रिया से गुजर चुका हूंl मैंने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट ज्वाइन किया था और मैं अपने काम और अनुभव के दम पर फर्स्ट असिस्टेंट तक पहुंचा थाl इसके अलावा मैंने कई फिल्मों में काम किया हैl मैंने टीवी और थिएटर भी किया हैl मैं इस पूरी प्रक्रिया से गुजर चुका हूंl जब मैं आमिर खान के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस में था, तब मैं स्क्रिप्ट पढ़ता थाl इसके चलते जितना भी मुझे अनुभव है मैंने वह सारा इस फिल्म में लगा दिया हैl'
View this post on Instagram
आमिर खान के भाई फैजल खान ने आगे कहा, 'मैंने अपने निर्णय किसी को भी लेने नहीं दिएl बतौर निर्देशक अपने निर्णय खुद लेने होते हैं, अन्यथा आप किस प्रकार से अपनी पहचान बना पाएंगेl मेरे खुद के संघर्ष रहे हैंl फैजल खान कब आमिर खान की परछाई से बाहर निकलेगा? कब कोई लिखेगा की फैजल खान का भाई आमिर खान हैl यह सिस्टम बदलने की आवश्यकता हैl' इसके पहले फैजल खान ने अपने परिवार वालों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें नजरबंद कर रखा थाl इसके अलावा उनकी जबरदस्ती दवाई भी करवाई गई थीl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।