Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vijayakanth Death: तमिल स्टार विजयकांत के निधन से सदमे में साउथ इंडस्ट्री, 'कैप्टन' को याद कर दी श्रद्धांजलि

    Updated: Thu, 28 Dec 2023 11:18 AM (IST)

    Tamil Star Vijayakanth Passed Away साउथ इंडस्ट्री से गुरुवार को एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। 71 साल के तमिल एक्टर और राजनेता विजयकांत की कुछ दिनों पहले कोरोना इन्फेक्शन की वजह से तबीयत बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक्टर के निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है।

    Hero Image
    तमिल स्टार विजयकांत के निधन से सदमे में साउथ इंडस्ट्री / Photo- Twitter

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Actor Vijayakanth Death: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और DMDK के चीफ विजयकांत का गुरुवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर और पॉलिटिशियन का निधन कोरोना की वजह से हुआ है।

    रिपोर्ट की मानें तो विजयकांत पिछले कुछ समय से कोरोना इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती थे, जहां 71 वर्षीय एक्टर का इलाज चल रहा था। चेन्नई के एमआईओटी अस्पताल में भर्ती एक्टर पिछले 14 दिनों से वेंटिलेटर पर थे, जहां कोरोना (Corona)की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके निधन की खबर से उनका हर चाहने वाला शोक में है, साउथ इंडस्ट्री के सितारे भी सोशल मीडिया पर एक्टर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

    चियान विक्रम साहित इन सितारों ने विजयकांत को दी श्रद्धांजलि

    1979 में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले विजयकांत के निधन से उनके फैंस के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

    यह भी पढ़ें: Kollam Sudhi Death: साउथ के इस पॉपुलर एक्टर का 39 साल की उम्र में निधन, सड़क हादसे का हुए शिकार

    पोन्नियिन सेल्वन स्टार चियान विक्रम ने विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "सबसे प्यारे और केयरिंग विजयकांत के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हम आपको बहुत याद करेंगे कैप्टन"।

    राम चरण के पिता और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर चिरंजीवी ने भी तमिल एक्टर विजयकांत की फोटो शेयर करते हुए अपना दुःख व्यक्त किया। 

    विक्रम के अलावा साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "मेरे प्रिय भाई विजयकांत के निधन की खबर से बहुत दुःख पहुंचा है। NPDA (National Progressive Dravida Association) के फाउंडर और तमिल सिनेमा के एक यूनिक एक्टर और कैप्टन को सभी बहुत प्यार करते थे। उनके हर एक्शन में इंसानियत झलकती थी"।

    जूनियर एनटीआर और सोनू सूद ने भी किया याद 

    RRR स्टार जूनियर एनटीआर ने विजयकांत ने निधन पर दुःख जताते हुए लिखा, "विक्रम गारू के निधन की खबर सुनकर बेहद दुःख हुआ। वह सिनेमा और राजनीति दोनों ही जगह के पावरहाउस थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाए"। 

    उनके अलावा सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कालाजगर, मेरी पहली फिल्म ही मुझे लीजेंड विजयकांत सर की तरफ से तोहफे के रूप में मिली थी। उन्हें मेरी एक फोटो मिली और अगले ही पल मैं उनके साथ शूटिंग कर रहा था। मेरा करियर उनकी देन है। आपको बहुत याद करुंगा सर। रेस्ट इन पीस कैप्टन"। 

    विजयकांत के निधन की खबर ने तोड़ा फैंस का दिल

    राजनेता और एक्टर विजयकांत के निधन की खबर ने सिर्फ सितारों का ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों का भी दिल तोड़ दिया है। फैंस एक्टर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "ये कॉलीवुड फैंस के लिए एक बहुत ही दुखद न्यूज है"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "हम थलापति के फैंस आपको हमेशा याद करेंगे"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे कैप्टन"। आपको बता दें कि विजयकांत ने सिवप्पू माली, ओम शक्ति, राजनदाई, पोनमाना सेल्वन, जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

    यह भी पढ़ें: यश और जूनियर एनटीआर के लिए फैंस ने पार की दीवानगी की हद, क्रेन पर लटककर दिखाया उनके लिए प्यार