Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: ‘बुढ़ापे’ को लेकर अजय और काजोल ने मारे एक दूसरे को ख़ूब ताने

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Nov 2018 06:08 PM (IST)

    अजय इससे पहले कपिल शर्मा के शो में भी काजोल की आदतों को लेकर उनकी ख़ूब खिंचाई कर चुके हैं l

    Hero Image
    Video: ‘बुढ़ापे’ को लेकर अजय और काजोल ने मारे एक दूसरे को ख़ूब ताने

    मुंबईl अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को ख़ूब पसंद किया जाता है l अजय के किसी भी संकट में होने पर काजोल उनके लिए चट्टान की तरह खड़ी होती हैं लेकिन इन दोनों के बीच एक दूसरे को चिढ़ाने के सिलसिला भी सार्वजानिक मंचों पर ख़ूब होता है l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ हुआ है करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण में l इस शो में अगले हफ़्ते अजय और काजोल की जोड़ी आने वाली है l ये अपने आप में बड़ी बात है क्योंकि अजय और करण के बीच का मनमुटाव जगजाहिर है l काजोल भी कुछ दिन तक करण से रूठीं थी लेकिन अब सब ठीक है l दोनों जब शो में आये तो बुढ़ापे की बात पर तानेबाजी पर उतर आये l एक सवाल के जवाब ने अजय ने 44 साल की काजोल के सोशल मीडिया में पिक्चर पोस्ट करने को लेकर कहा कि प्रॉब्लम फोटो क्लिक करने में नहीं बल्कि इस बात पर ये कि ये लोग उस फोटो को लेकर तीन घंटे तक बैठे रहते हैं और उसे पोस्ट करने से पहले कई बार ठीक करते रहते थे l काजोल ने इससे पहले अपनी लाइफ़ में ऐसा कभी नहीं किया लेकिन बुढ़ापे में आ कर न जाने क्यों... ये सुनते ही काजोल भी चुप नहीं रह सकीं और अजय की तरफ़ रुख करते हुए कहा कि बुढ़ापा तुम्हारा होगा मेरा तो नहीं है l

    वैसे बुढ़ापे को लेकर बात यहीं ख़त्म नहीं हुई l करण ने जब अजय से पूछा कि वो काजोल के अपोज़िट आज के दौरान में किस एक्टर को देखना पसंद करेंगे, अजय ने तुरंत पूछा –‘बेटे के रोल के लिए?’ फिर करण ने ये भी पूछा कि काजोल बात करती हैं और आप सुनते हो? अजय ने इस पर कहा- नहीं l वो बात करती हैं और मैं सुनता ही नहीं l अजय देवगन को अपनी शादी की तारीख़ भी याद नहीं है ये इस शो से पता चला l जब उन्हें शादी की सालगिरह की डेट पूछी तो उन्होने 23 फरवरी कह दिया तब काजोल ने धमकी देते हुए सही डेट बताते हुए कहा कि 24 फरवरी, 1999 है l

    अजय इससे पहले कपिल शर्मा के शो में भी काजोल की आदतों को लेकर उनकी ख़ूब खिंचाई कर चुके हैं l इन दिनों वो अपनी फिल्म तानाजी की शूटिंग कर रहे हैं और उसी के लुक में आये थे l

    यह भी पढ़ें: Box office: इतना बुरा हाल, शाहरुख़ और सलमान से भी हार गया आमिर का '...Hindostan'