अभिषेक पाठक के रिसेप्शन में हुआ फिल्म प्यार का पंचनामा 2 का रीयूनियन, एक साथ दिखे ये सितारें
Abhishek Shivaleeka Wedding Reception डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने 9 फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिवालिका ओबरॉय से गोवा में शादी रचाई थी। वहीं अब इस कपल ने रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमे कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे ।
नई दिल्ली, जेएनएन। Abhishek Shivaleeka Wedding Reception: फिल्म प्यार का पंचनामा 2 के जाने माने डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने 9 फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिवालिका ओबरॉय से गोवा में शादी रचाई थी।
शादी के बाद इस कपल ने रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमे कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर शिवालिका ने रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमे फिल्म प्यार का पंचनामा 2 के सभी सितारें एक साथ नजर आए।
प्यार का पंचनामा 2 की दिखी पूरी कास्ट
इस दौरान फिल्म प्यार का पंचनामा 2 के सभी सितारें एक ही छत के नीचे नजर आए। साझा की गई इन तस्वीरों में एक्टर कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा, सनी सिंह और इशिता एक साथ पोज देते दिखाई दिए। नुसरत के लुक्स की बात करें तो वह थाई-हाई स्लिट वाले रेड गाउन में दिखाई दे रही है। सनी को ब्लैक टी-शर्ट, ट्राउजर में ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।
अभिषेक और शिवालिका का लुक
इन फोटोज में जहां शिवालिका शॉर्ट ब्लू गाउन में नजर आ रही हैं। इसपर उन्होंने शादी वाला चूड़ा पहना हुआ है और हाथों में मेहंदी लगाई हुई है। तो वहीं, अभिषेक ब्लैक कलर के सूट में हैंडसम लग रहे हैं।
शिवालिका का वेडिंग लुक
बता दें, इस कपल ने अपने करीबियों के बीच शादी रचाई थी। अपनी शादी के बड़े दिन के लिए शिवालिका ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से लाल रंग का लहंगा पिक किया था। लहंगे के साथ उन्होंने जो दुपट्टा अपने सिर पर कैरी किया था, उसमें एक खास बात यह थी कि उस पर उनका और उनके पति अभिषेक का नाम लिखा गया था। दुल्हन ने अपने लुक को एक बड़े पोलकी नेकलेस, एक नथ, मांग टीका और हाथ फूल से कंप्लीट किया था।
खुदा हाफिज के सेट पर हुई थी मुलाकात
शिवालिका ओबेरॉय और अभिषेक की मुलाकात फिल्म खुदा हाफिज के सेट पर हुई थी। खुदा हाफिज के प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक थे। इसके सीक्वल में भी शिवालिका ने काम किया था। अभिषेक ने शिवालिका को तुर्की के कप्पाडोसिया में प्रपोज किया था। शिवालिका के फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 'ये साली आशिकी' और 'खुदा हाफिज' फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों में काम कर किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।