Aishwarya Rai के कंधे पर है घर की सारी जिम्मेदारी, अभिषेक बच्चन ने पत्नी की तारीफ में कहा- 'वह सेल्फलेस हैं'
Abhishek Bachchan On Aishwarya Rai बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी लेडी लव ऐश्वर्या राय बच्चन पर प्यार लुटाने या फिर तारीफ करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। हाल ही में एक बार अभिषेक ने अपनी लेडी लव ऐश्वर्या की तारीफों के पुल बांधे हैं और बताया है कि उनकी पत्नी ने घर की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Abhishek Bachchan Praise Aishwarya Rai Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बी-टाउन के पावर कपल हैं। भले ही दोनों अपनी लव लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं, लेकिन इंटरव्यूज में वे एक-दूसरे पर खुलकर प्यार लुटाते हैं। दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने का एक मौका भी नहीं गंवाते हैं।
हाल ही में, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने घर का राज खोलते हुए बताया है कि कैसे ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने पूरे घर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है। उन्होंने कहा कि इतनी कामयाब होने के बावजूद ऐश्वर्या घर में एक साधारण जिंदगी जीती हैं।
अभिषेक बच्चन ने की ऐश्वर्या राय की तारीफ
अभिषेक बच्चन ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में ऐश्वर्या राय की प्रशंसा की और कहा-
"कभी-कभी आप काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि आपको बिताने के लिए उतना वक्त नहीं मिल पाता है, जितना आप चाहते हैं। ऐश्वर्या घर की सारी जिम्मेदारी उठाती हूं और मैं उनसे प्यार करता हूं और उस चीज के लिए उन्हें धन्यवाद कहता हूं। वह सारा काम निस्वार्थ भावना से करती हैं। वह बहुत अच्छा काम करती हूं और मैं इसके लिए उनका बहुत आभारी हूं।"
अभिषेक बच्चन के साथ सिंपल लाइफ जीती हैं ऐश्वर्या
अभिषेक बच्चन ने आगे खुलासा किया कि काम से वापस आने के बाद जब वह थक जाते हैं तो ऐश्वर्या शिकायत करने की बजाय उन्हें समझती हैं। बकौल एक्टर,
"कभी-कभी आप काम से घर लौटते हैं और आप बहुत थक जाते हैं। तो उस वक्त आप उतना उत्साहित नहीं होते हैं, जितना होना चाहिए, लेकिन वह बतौर एक्ट्रेस इस बात को समझती हैं। हम बहुत नॉर्मल फैमिली हैं। हमें साथ समय बिताना बहुत पसंद है और जितना संभव होता है, हम नॉर्मल रहते हैं।"
ऐश्वर्या और अभिषेक का वर्क फ्रंट
आखिरी बार ऐश्वर्या राय को 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में देखा गया था। वहीं, अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।