Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhishek Bachchan ने दिव्यांग बच्चों के लिए रखी फिल्म 'Ghoomer' की स्पेशल स्क्रीनिंग, जमकर की मस्ती

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 06:46 PM (IST)

    Ghoomer Special Screening सोमवार को दिव्यांग बच्चों के लिए फिल्म घूमर की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी । इस दौरान अभिषेक बच्चन सैयामी खेर आर बाल्की और आसिफ भामला भी मौजूद रहे । इस दौरान फिल्म की कास्ट ने सभी बच्चों के साथ खूब मस्ती भी की । सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं ।

    Hero Image
    Abhishek Bachcha Ghoomer Special Screening Photo Credit X

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ghoomer Special Screening: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और  सैयामी खेर (Saiyami Kher) की फिल्म घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दमदार कंटेंट होने के बावजूद पर्दे पर घूमर का खास कलेक्शन नहीं हो पाया है। फिल्म का कलेक्शन 5 करोड़ भी नहीं पहुंचा है, लेकिन क्रिटिक्स और ऑडियंस इस मूवी की तरफ कर रहे हैं। इस बीच अब फिल्म मेकर्स ने दिव्यांग बच्चों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांग बच्चों के लिए घूमर की स्पेशल स्क्रीनिंग

    सोमवार को 'घूमर' के मेकर होप प्रोडक्शन्स ने भामला फाउंडेशन के साथ मिलकर दिव्यांग बच्चों के लिए फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस दौरान अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, आर बाल्की और आसिफ भामला भी मौजूद रहे। इस दौरान फिल्म की कास्ट ने सभी बच्चों के साथ खूब मस्ती भी की। सोशल  मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर मौजूदा बच्चों के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में बच्चों के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है।

    क्या है घूमर की कहानी

    ये फिल्म एक क्रिकेटर अनिनी की कहानी पर बनी है जो इंडिया के लिए खेलना चाहती है। हालांकि एक हादसे में उसका हाथ कट जाता है और वह दिव्यांग हो जाती है। ऐसे में वे क्रिकेट खेलने के अपने सपने से नाउम्मीद हो जाती है जिसके बाद उसकी जिंदगी में एक ऐसे शख्स की एंट्री होती है जो टेस्ट मैच खेल चुका होता है और वह होते है अभिषेक बच्चन।  वह अनिनी के कोच बनकर उसे मोटिवेट करते हैं और टीम इंडिया तक पहुंचाते है।

    घूमर का अब तक का कलेक्शन

    आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी 'घूमर' ने पर्दे पर खास कमाल नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपये का है।  ऐसे में फिल्म ने तीन दिन में महज 3.45 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।

    ये है स्टार कास्ट

    'घूमर' में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी ने भी अहम रोल निभाया है। कैमियो के तौर पर अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं।

    comedy show banner