Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक बच्चन ने आराध्या के वीडियो शेयर होने पर किया रिएक्ट, ऐश्वर्या राय को भी लेकर कही ये बात

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 07:08 AM (IST)

    अभिषेक बच्चन ने कहा कि इंटरनेट पर वायरल की जा रही आराध्या की तस्वीरों और वीडियों के डिटेल में जाने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आगे कहा आराध्या जैसे ही घर से बाहर जाती है उसे पैपराजी घेर लेते हैं।

    Hero Image
    Image Source: Aishwariya Rai Bachchan Social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से हैं। आराध्या की तस्वीरें और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर लीक हो जाती हैं। किसी में वो अपने स्कूल के प्रेयर ग्राउंड में अपनी क्लास के साथ खड़ी रहतीं हैं तो किसी में कविता पाठ करती नजर आती हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन जोकि अपनी फिल्म दसवीं के प्रमोशन में आजकल बिजी चल रहे हैं, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि आराध्या की तस्वीरें और वीडियोज उनके स्कूल से लीक होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, 'बॉब बिस्वास' अभिनेता ने कहा कि इंटरनेट पर वायरल की जा रही आराध्या की तस्वीरों और वीडियों के डिटेल में जाने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आगे कहा 'आराध्या जैसे ही घर से बाहर जाती है उसे पैपराजी घेर लेते हैं। इसे लेकर मम्मी ऐश्वर्या ने उसे काफी अच्छी बात सीखाई है।'

    "उनकी मां ने उसे इस पॉपुलैरिटी को काफी पोलाइटली डील करना सीखाया है। ऐश्वर्या ने आराध्य को बताया है कि इसे पॉजिटिव तरीके से लो, ना कि खुद को स्पेशल समझना शुरू कर दो। और तुम जब इस इंडस्ट्री में आओगी तो तुम्हें भी बहुत मेहनत करनी होगी।'

    अभिषेक ने आगे बताया, 'ऐश्वर्या ने आराध्या को ये सब तभी समझा दिया था जब वो बहुच छोटी थी। उन्होंने बेटी को बताया कि वो सिर्फ दो एक्टर्स की बेटी नहीं बल्कि दो सुपरस्टार्स की पोती भी है, उसे ये सब समझना होगा।'

    दिसंबर 2021 में, जूनियर बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं ये मंजूर कर सकता हूं कि कोई मुझे सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करे, क्योंकि मैं एक पब्लिक फिगर हूं, आप मुझे भला बुरा कह सकते हैं। लेकिन मेरी बेटी को कुछ कहा तो मुझसे बर्दास्त नहीं होगा। मेरी बेटी आपकी पहुंच से बाहर है। उसे कुछ कहने का आपको कोई हक है।'