Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं बात करने के लिए जीता हूं', Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk का टीजर जारी, फैंस बोले- बीवी से बात करो

    अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐश्वर्या राय के साथ उनके मतभेद की खबरें लंबे समय से चर्चा में है। इस बीच जूनियर बच्चन कहे जाने वाले अभिषेक प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में आ गए हैं। उनकी नई फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक का टीजर रिलीज किया गया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 23 Oct 2024 01:38 PM (IST)
    Hero Image
    अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। I Want To Talk Teaser: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी लाइमलाइट में आ गई है। एक्टर की नई फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' का टीजर रिलीज किया गया है। इसमें अभिषेक एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूजित सिरकार 'पीकू', 'सरदार उधम' जैसी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। अब वह अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' के साथ लोगों के बीच छाने को तैयार हैं। यह उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जिसका कॉन्सेप्ट लोगों के एक दूसरे से बात करने पर आधारित है।

    'मैं बात करने के लिए जीता हूं'

    शूजित सरकार अपनी हर फिल्म में एक सोशल मैसेज देने के लिए जाने जाते हैं। उनकी मूवीज में इमोशन का तड़का कूट-कूटकर भरा होता है। 'आई वॉन्ट टू टॉक' के टीजर को देख भी ऐसा ही लगता है। सामने आए वीडियो में अभिषेक बच्चन का कार के डैशबोर्ड पर चेहरा बना दिखता है। इसके वॉइसओवर में उनकी आवाज है, जो कहती है, ''मैं सिर्फ बात करना पसंद ही नहीं करता हूं, मैं बात करने के लिए जीता हूं। जिंदा होने और मरने में मुझे बस यही बेसिक अंतर दिखता है। जिंदा लोग बोल पाते हैं। मरे हुए बोल नहीं पाते।''

    इस वीडियो को शेयर करते हए जूनियर बच्चन ने बताया कि यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो हमेशा जिंदगी के पॉजिटिव पहलू को देखता है। उसकी लाइफ में चाहे कितनी ही परेशानियां आ जाएं, लेकिन वह हमेशा खुश रहता है। यह फिल्म 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।

    लोग बोले- ऐश्वर्या से बात करो

    इस टीजर पर फराह खान सहित कई सेलेब्स ने कमेंट किया है। वहीं, फैंस ने इसी बहाने एक बार फिर उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, 'अगर बात करनी है, तो जाकर ऐश्वर्या से बात करो।'

    एक अन्य ने कमेंट किया, 'ये आपकी अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म होगी।'

    यह भी पढ़ें: 'उसकी शादी हो चुकी है...' Abhishek Bachchan के सामने निम्रत ने बताया कौन था उनका 'स्कूल लव', चौंक गए थे एक्टर