Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘ के सेट से वायरल हुआ वीडियो, इस लुक में आए नजर

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2020 05:06 PM (IST)

    ‘राधे‘ की शूटिंग पूरी करने के बाद वह अपनी एक और फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म से सलमान खान ने अपने फैंस एक धमाकेदार सरप्राइज दिया है जिसका खुलासा एक्टर आयुष शर्मा ने किया है।

    Hero Image
    Aayush Sharma Shares First Look Of Salman Khan From Antim The Final Truth Video Goes Viral

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई‘ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म के रिलीज हा उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म इसी साल रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। वहीं अब ‘राधे‘ की शूटिंग पूरी करने के बाद वह अपनी एक और फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म से सलमान खान ने अपने फैंस एक धमाकेदार सरप्राइज दिया है, जिसका खुलासा एक्टर आयुष शर्मा ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष ने फिल्म के सेट से सलमान खान का वीडियो शेयर किया है। इसके के साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि ‘अंतिम‘ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वीडियो में सलमान खान का लुक देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

    अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘ की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान सरदार बने नजर आ रहे हैं। वहीं उनका अंदाज काफी दबंग नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आयुष ने कैप्शन में लिखा, ‘अंतिम शुरू हो गई है।‘ वीडियो में सलमान काली पगड़ी और खालसा लॉकेट पहने हुए सब्जी मंडी से गुजरते दिखाई दे रहे हैं। 

    ‘अंतिम‘ में सलमान खान के रोल की बात करें तो वह इसमें एक सरदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग 16 नवंबर को ही पुणे में शुरू हो गई थी। हालांकि तब केवल आयुष ही शूटिंग कर रहे थे। वहीं अब सलमान खान भी हाल ही में फिल्म की यूनिट के साथ जुड़ गए हैं। 

    सलमान खान स्टारर फिल्म ‘अंतिम‘ एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है। वहीं ये फिल्म मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न‘ का हिंदी रीमेक है और इसका डायरेक्शन महेश मांजरेकर कर रहे हैं।