Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की बहन से ऐसे हुई थी Aayush Sharma की पहली मुलाकात, टैबल पर बैठी अर्पिता को देख हार गए थे दिल

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 04:26 PM (IST)

    सलमान खान की बहन अर्पिता खान फिल्मी दुनिया से भले ही दूर हैं लेकिन वह चर्चा में जरूर रहती हैं। उनके पति आयुष शर्मा (Aayush Sharma) बेहतरीन एक्टर हैं और अब उन्होंने पत्नी अर्पिता संग शादी से पहले की अपनी पहली मुलाकात याद की है। अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्हें कैसे पहली ही नजर में सलमान की बहन से प्यार हो गया था।

    Hero Image
    आयुष शर्मा ने याद की पत्नी अर्पिता संग पहली मुलाकात (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के क्यूट कपल की लिस्ट में आयुष शर्मा और अर्पिता खान का नाम शामिल किया जाता है। सलमान खान के जीजा एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव रहते हैं। सिनेमा लवर्स उनके फिल्मी प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके अलावा, वह अक्सर भाईजान से जुड़े कुछ रोचक किस्से भी सुनाते रहते हैं। अब उन्होंने सलमान की बहन अर्पिता संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया। साथ ही बताया कि कैसे वह पहली ही नजर में अर्पिता पर दिल हार बैठे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष शर्मा अपनी पत्नी अर्पिता संग रिश्ते पर कई बार बात कर चुके हैं, लेकिन प्रशंसक अक्सर इस कपल के बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा जाहिर करते हैं। अब हाल ही में फराह खान के फूड ब्लॉग में आयुष पहुंचे। इस दौरान उनसे अर्पिता संग पहली मुलाकात से जुड़ा सवाल किया गया। इस बारे में उन्होंने बताया कि अर्पिता से उनकी मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

    ये भी पढ़ें- 'तुम तो अभी भी...', दामाद Aayush Sharma की उम्र जानकर सलमान खान के पिता को लगा झटका

    ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

    अर्पिता संग अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक्टर ने कहा, 'मैंने अर्पिता के बारे में बहुत कुछ पहले से ही सुना हुआ था। पहली बार मैंने उसे एक रेस्तरां में बेंच पर बैठे हुए देखा। मैं यह देखकर थोड़ा हैरान था कि उनके पैर मेज तक नहीं पहुंच रहे थे और वह अपने पैरों को आराम से लटकाए हुए ऑर्डर दे रही थी।'

    आयुष ने इस बात पर जोर दिया कि वह उनकी मासूमियत और क्यूटनेस से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी पत्नी भले ही सख्त दिखती हो, लेकिन उनका दिल बिल्कुल साफ है।

    आयुष के घर जाकर अर्पिता ने किया था यह काम

    अभिनेता ने पत्नी से जुड़ा एक खास किस्सा सुनाते हुए बताया कि जब वह पहली बार उनके घर आई थी, तो उन्होंने घर के पर्दे बदले और उस समय आयुष ने पहली बार पर्दों को साफ करना सीखा था।

    ये भी पढ़ें- ंSalman Khan को मिल रही धमकियों के बीच जीजा Aayush Sharma ने बेचा अपना घर, करोड़ों में फिक्स हुई डील