Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aayush Sharma Film Teaser: आयुष शर्मा की ‘अनटाइटल्ड’ फिल्म का टीजर रिलीज, एक्शन मोड में दिखे अभिनेता

    Aayush Sharma Film Teaser आयुष शर्मा ने विजयादशमी के मौके पर अपनी तीसरी अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर में वो धमाकेदार अवतार में वो शानदार एक्शन करते हए दिख रहे हैं। उनकी ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 05 Oct 2022 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    Aayush Sharma Untitled film teaser released actors seen in action mode.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Aayush Sharma Film Teaser: लव यात्री, अंतिम द फाइनल ट्रुथ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोडने वाले अभिनेता आयुष शर्मा ने विजयादशमी की पावन मौके पर अपनी अगली फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज कर दिया है।   इस टीजर में आयुष शर्मा रात के साए में घने जंगल के बीच धमाकेदार अवतार में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर में देखा जा सकता है आयुष शर्मा घने जंगल के बीच जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और अपने एब्स फ्लॉट कर रहे हैं। साथ ही वो एक्शन के बाद खुद के सर पर ताज रखते हुए भी नजर आ रहे हैं। अपनी इस अनटाइल्ड फिल्म के टीजर को आयुष शर्मा ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

    इस टीजर को शेयर कर उन्होंने लिखा, कुछ लोगों के लिए राजा, कुछ लोगों के लिए राक्षस। कुछ लोगों के लिए अच्छा, कुछ लोगों के लिए बुरा। कौन हूं मैं? शिकार जल्द ही शुरू होगा। आयुष शर्मा की इस अनटाइटल्ड फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। टीजर को चंद ही मिनटों में कई लाख लोग देख चुके हैं और उनके इस धमाकेदार अवतार की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

    एक्शन और रोमांस से भरी होगी फिल्म?

    टीजर देखकर मालूम होता है कि आयुष की ये फिल्म एक्शन के साथ-साथ रोमांस से भी भरी होने वाली हैं। अभिनेता ने अपनी इस फिल्म का एलान अगस्त के अंत में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर किया था। उनकी ये फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में हैं।

    Aayush

    किसी का भाई किसी की जान से हुए बाहर

    जानकारी के मुताबिक आयुष शर्मा बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आने वाले थे। लेकिन बाद में उनके इस फिल्म से बाहर होने की खबरें सामने आईं थीं। उनके फिल्म से बाहर होने की वजह के पीछे बताया जाता है कि वो अपने किरदार को लेकर वो थोड़े नाखुश थे और मेकर्स से किरदार में कुछ बदलाव चाहते थे। सलमान खान की इस फिल्म का अब टाइटल बदल किसी का भाई किसी की जान कर दिया गया है।  

    लवयात्री से शुरू किया सफर

    आपको बता दें, आयुष शर्मा ने साल 2012 में आई फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। लेकिन अपनी दूसरी फिल्म में अभिनेता ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था, जो उन दिनों काफी चर्चा का विषय बना था। अंतिम द फाइनल ट्रुथ में आयुष शर्मा ने एक खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जबकि सलमान खान ने एक सिख पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है।  

    हाल ही में आयुष ने अपने म्यूजिक वीडियोज ‘पहली पहली बारिश’ और ‘चुम्मा चुम्मा में’ दो अलग-अलग तरह के अवतारों से दर्शकों काफी हद तक प्रभावित किया है। अभिनेता ने इन दोनों गानों में बेहद सहजता के साथ अपने रोमांटिक अंदाज को दिखाया है।