Aayush Sharma Film: आयुष शर्मा ने किया अपनी तीसरी फिल्म का एलान, म्यूजिक के साथ-साथ फिल्म में दिखेंगे ये ट्विस्ट
Aayush Sharma Film सलमान खान के जीजू आयुष शर्मा ने मंगलवार को अपनी तीसरी फिल्म का एलान कर दिया है। इस फिल्म में म्यूजिक के साथ-साथ एक्शन करते हुए भी नजर आ सकते हैं। अपनी इस फिल्म का एलान उन्हें एक दिलचस्प पोस्ट साझा कर किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। लव यात्री, अंतिम द फाइनल ट्रुथ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोडने वाले अभिनेता आयुष शर्मा ने मंगलवार को अपनी अगली फिल्म के एलान कर दिया है। अभिनेता ने अपनी इस अनटाइल्टड फिल्म का एलान इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर किया है।
इस तस्वीर के साथ अभिनेता ने एक दिलचस्प कैप्शन भी पोस्ट किया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेता अपने दांतो से एक रबड़ बैंड दबाएं और अपने हाथों से खींचते हुए दिख रहे हैं।
यहां देखें तस्वीर
लिखा खास कैप्शन
अपनी तीसरी फिल्म का एलान करते हुए अभिनेता ने लिखा, इस फिल्म में गिटार भी बजाऊंगा और रबड बैंड भी... और अगर मैं सारी डिटेल्स अभी बता दूंगा तो मजा भी किरकरा हो जाएगा। सब यही बोलना था, मिलेंगे 2023 में। अभिनेता की इस तस्वीर को सोशल मीडिया उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें अपनी फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक आयुष शर्मा बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आने वाले थे। लेकिन बाद में उनके इस फिल्म से बाहर होने की खाबरें सामने आईं थीं। उनके फिल्म से बाहर होने की वजह के पीछे बताया जाता है कि वो अपने किरदार को लेकर वो थोड़े नाखुश थे और मेकर्स से किरदार में कुछ बदलाव चाहते थे।
लवयात्री से की शुरुआत
आपको बता दें, आयुष शर्मा ने साल 2012 में आई फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। लेकिन अपनी दूसरी फिल्म में आभिनेता ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था, जो उन दिनों काफी चर्चा का विषय बना था। अंतिम द फाइनल ट्रुथ में आयुष शर्मा ने एक खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जबकि सलमान खान ने एक सिख पुलिस आधिकारी की भूमिका निभाई है।
हाल ही में आयुष ने अपने म्यूजिक वीडियोज ‘पहली पहली बारिश’ और ‘चुम्मा चुम्मा में’ दो अलग-अलग तरह के अवतारों से दर्शकों काफी हद तक प्रभावित किया है। अभिनेता ने इन दोनों गानों में बेहद सहजता के साथ अपने रोमांटिक अंदाज को दिखाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।