Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aashram की 'पम्मी' अदिति पोहनकर के इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स, Video पोस्ट कर फैंस से बोलीं- आपको महसूस कर सकती हूं!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 01:31 PM (IST)

    Aashram and She Actress Aaditi Pohankar ने एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम से अपनी बड़ी पहचान कायम की थी जिसे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज शी ने विस्तार दिया। इसके बाद अदिति पोहनकर की लोकप्रियता में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

    Hero Image
    Aashram Actress Aaditi Pohankar Reaches 1 Million Followers On Instagram. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज एक बदनाम आश्रम से पहचान बनाने वाली पम्मी पहलवान यानी अदिति पोहनकर सोशल मीडिया में भी काफी लोकप्रिय हैं। अदिति के अभिनय को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज शी ने एक नया आयाम दिया, जिसका दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ। इस सीरीज के बाद अदिति की फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हुआ और अब इंस्टाग्राम पर उन्होंने 1 मिलियन यानी 10 लाख फॉलोअर्स का शानदार पड़ाव छू लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पड़ाव की खुशी अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करते हुए अदिति ने एक वीडियो के साथ फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए लम्बा नोट लिखा। अदिति ने कहा- मैं हमेशा यह कहती रहती हूं, लेकिन यह सच भी है कि मैं इंस्टाग्राम पर अधिक सक्रिय नहीं हूं, और सम्भवत: यह पहली बार है कि मैंने खुद को पुश किया है और हर रोज, हर सुबह वहां आती हूं, सिर्फ यह देखने कि आप सब भूमि के बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं और उसने आपके दिलों को छू लिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)

    भूमि ने आगे लिखा- आपके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया, जिसने मुझे प्रेरित किया और मैं वादा करती हूं कि मैं आपका प्यार पाने के लिए हमेशा यहां रहूंगी। भूमि को इतना सारा प्यार देने के लिए बहुत शुक्रिया। 10 लाख की संख्या से अधिक मैं इस बात के लिए खुश हूं कि मैं इंस्टाग्राम के जरिए आपको देख सकती हूं और महसूस कर सकती हूं। बहुत किस्मतवाली हूं। आपकी आभारी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    शी का दूसरा सीजन कुछ वक्त पहले ही स्ट्रीम किया गया था और काफी पसंद किया गया। अदिति इस शो में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भूमि के किरदार में हैं, जिसे एक खतरनाक ड्रग माफिया को पकड़ने के लिए अंडर कवर उसके गिरोह में शामिल होने के लिए भेजा जाता है। इस क्राइम सीरीज के पहले सीजन से दूसरे सीजन तक भूमि के किरदार में बेहतरीन बदलाव आया है। इस किरदार को अदिति ने जिस तरह निभाया, उसको लेकर उनकी काफी तारीफ हुई।