Aashram 3: 'आश्रम' के बाबा निराला ने सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहने की वजह का किया खुलासा, कहा- ‘हम पुरानी सोच के हैं…’
Aashram 3 एमएक्स प्लेयर पर 3 जून को रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम सीजन 3 अपनी कहानी और बाबा निराला के किरदार को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अब अभिनेता बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव ना होने की वजह का खुलासा किया है।

शिखा धारीवाल, मुंबई। Aashram 3: Mx player की वेब सीरीज आश्रम से अपने करियर की दूसरी पारी शुरू करने वाले बॉबी देओल इन दिनों आश्रम से मिली लाइमलाइट और सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहे है। हाल ही में वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है और एक बार फिर सीरीज और निराला बाबा को दर्शकों का जबदस्त रेस्पॉन्स मिला है।
अपनी वेब सीरीज के साथ-साथ बॉलीवुड के बदलते ट्रेंड पर प्रकाश झा और बॉबी देओल ने खुलकर बातचीत की है। बॉबी देओल कहते हैं कि, निराला बाबा कितना अच्छा है प्यार भी करता है और लोगों की मदद भी करता है। असल में बाबा बहुत रोमांटिक है हर सीजन के साथ-साथ बाबा के कैरेक्टर की भी ग्रोथ हो रही है, तो हर सीजन में कुछ अलग किरदार और बाबा का एक नया स्टाइल दिखने को मिल रहा है जिससे सीरीज में नयापन बना हुआ है।
वेब सीरीज के व्यूज और कमेंट सेक्शन के सवाल पर प्रकाश झा कहते हैं कि, असल में, मैं बहुत ज्यादा इसमें दिल्चस्पी नहीं लेता और कमेंट सेक्शन और व्यूज देखता ही नहीं क्योंकि कुछ लोग आपकी तारीफ करेंगे, तो कुछ निगेटिव कमेंट भी करेंगे। जिससे पढ़कर जाहिर सी बात है कि बुरा लगेगा। इसलिए मैं इस चक्कर में पड़ता ही नहीं। बस अपना काम कर दिया और बात खत्म हो गयी। सोशल मीडिया पर आश्रम की ट्रोलिंग ट्रेंड और फ़िल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के सवाल पर प्रकाश झा कहते हैं, जब भी आप किसी सोशल सब्जेक्ट पर बात करते हैं या फ़िल्म बनाते हैं, तो अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपने विचार रखते हैं।
जिसमें 8-10 आपको निगेटिव माइंड सेट वाले होते हैं। जिन्हें कुछ निगेटिव लिखना ही है, तो वही आपको 100 पॉजिटिव रिव्यू भी मिलेंगे और अगर सोशल मीडिया पर लोगों की वाकई भावनाएं आहत होती और इससे वाकई फर्क पड़ता। तो अब तक आश्रम सीरीज को 168 करोड़ से ज्यादा लोगों का जो प्यार मिला है व्यूज मिले है कतई नहीं मिलने चाहिए थे। हम जरा शर्मीले किस्म के लोग हैं हम पुरानी सोच के लोग है लेकिन आज की जनरेशन को आदत पड़ गयी है कि उन्हें कुछ बोलना नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें बस व्हाट्सएप्प और सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन आ जाता है। तो मैं भी अब सीखने की कोशिश कर रहा हूँ। इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहता हूं और प्लेटफॉर्म पर फैंस से कनेक्ट रहने की कोशिक करता हूं, जिसके लिए पोस्ट वगैरह भी शेयर करता रहता हूं।
बॉबी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि, असल में मैंने जब अपना करियर शुरू किया था। तब इस तरह की कुछ रिक्वायरमेंट नहीं होती थीं, उस वक़्त ऐसा कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म ही नही था, लेकिन यह आहिस्ता-आहिस्ता शुरू हुआ और तेजी से बढ़ गया क्योंकि कंपीटिशन इतना बढ़ गया है।
पॉप्युलेशन इतनी बढ़ गयी है और अब हर प्रोफेशन में लोग लाइन में लगाकर खड़े है क्योंकि सभी को तो काम मिलता नहीं है। इसलिए वक़्त और फ्लो के साथ बदलाव को स्वीकार करना पड़ता है, तो हम भी वक़्त के साथ सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे एक्टिव हो रहे है। लेकिन फिर भी हम थोड़े शर्मीले है और खून वहीं है, तो इसका असर हमारी अगली जनरेशन पर भी है। यहीं वजह है कि करन देओल भी पैपराजी और सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।