Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिव-इन में साथ रहती थीं Anu Aggarwal के पार्टनर की मां, कहा- लोगों ने तब लगाए थे गलत आरोप

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 08:15 PM (IST)

    Anu Aggarwal On Live In Relationship अनु अग्रवाल कहती है मेरे पास कोई जरिया नहीं था खुद को बचाने का। तब सोशल मीडिया नहीं था। मेरी खुद की कोई आवाज नहीं थी। इसके चलते मेरी पर्सनल लाइफ खराब हो गई लेकिन मेरी वर्किंग लाइफ बहुत अच्छी हुई।

    Hero Image
    Anu Aggarwal On Live In Relationship: अनु अग्रवाल लिव इन रिलेशनशिप में थीं।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anu Aggarwal On Live In Relationship: फिल्म आशिकी में नजर आई अनु अग्रवाल ने अब एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि कि वह समय से आगे थी। इसके चलते उनका व्यक्तिगत जीवन खराब हो गया। अनु अग्रवाल कहती हैं, 'जब लिव इन रिलेशनशिप में थी, तब लोगों ने मुझे गलत समझा।' 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनु अग्रवाल अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी

    अनु अग्रवाल एक प्रश्न का उत्तर दे रही थी। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह अपने जीवन में समय से आगे थी, इसके चलते उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। इस पर उन्होंने कहा, 'जी हां और इसके वजह से मेरा व्यक्तिगत जीवन खत्म हो गया। मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी और हमारे साथ उनकी मां भी रहती थी। मैंने उन्हें भी स्वीकार कर लिया था। मेरे बारे में बहुत ही खराब लिखा गया और लोगों ने उस पर विश्वास किया। ऐसी कोई चीज नहीं थी, जिससे मैं अपना पक्ष रख पाती।' 

    यह भी पढ़ें: Aahana Kumra Bold Photos: आहना कुमरा ने बिकिनी में कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस ने कहा- दिन-ब-दिन हो रही हो हॉट

    व्यक्तिगत जीवन आरोपों से खराब हुआ: अनु अग्रवाल

    अनु अग्रवाल यह भी कहती हैं कि उनका व्यक्तिगत जीवन इन आरोपों से खराब हुआ लेकिन फिल्मों में उन्हें इसका लाभ मिला। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने इन सारी बातों के बारे में बताया है। वह आगे कहती है, 'जी हां, बिल्कुल, जब मैं 90 के दशक में कांस फेस्टिवल गई थी तो लोग मुझसे पूछते थे कांस क्या चीज होती है। मैं बहुत आगे का सोच रही थी। मुझे लगता है समाज दो तरीके से सोचता है। वह जितना अच्छा होता है, उतना बुरा भी होता है। मुझे अच्छी फिल्में मिलती थी लेकिन मेरा व्यक्तिगत रिलेशनशिप बहुत ही खराब हो रहा था।'

    यह भी पढ़ें: Cirkus के फ्लॉप होने पर छलका रोहित शेट्टी का दर्द, कहा- पिछले कुछ हफ्ते बहुत बुरे...

    मेरे लिव इन रिलेशनशिप को समाज स्वीकार नहीं कर रहा था

    अनु अग्रवाल आगे कहती है, 'मैं मेरे ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी और उसे समाज स्वीकार नहीं कर रहा था। उनकी मां भी हमारे साथ रह रही थी। वह बहुत खुले विचार की थी। उन्होंने मुझे स्वीकार कर लिया था लेकिन उनके दोस्तों ने फिर कहना शुरू कर दिया कि अनु यह है, वो वह है और मेरे बारे में खराब लिखा जाने लगा। प्रेस और मैगजीन में जो भी लिखा जाता था लोग उस पर विश्वास करने लगे।'