Palak Muchhal Marriage: 'आशिकी 2' सिंगर पलक मुच्छल इस म्यूजिक कंपोजर की बनेंगी दुल्हनिया, नवंबर में है शादी
Palak Muchhcal Wedding बी टाउन की चर्चित सिंगर्स में से एक पलक मुच्छल को हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं जिनमें आशिकी 2 का गाया गाना सबसे ज्यादा चर्चित है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Palak Muchhal Wedding: बी टाउन में एक बार फिर शहनाइयां बजने वाली हैं। कटरीना कैफ-विक्की कौशल और ऋचा चड्ढा-अली फजल के बाद एक और कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। लेकिन यह कपल एक्टिंग की दुनिया से नहीं बल्कि गायकी की दुनिया से जुड़ा है। हम बात कर रहे हैं मधुर आवाज की मल्लिका पलक मुच्छल की। पलक ने 'आशिकी 2' के सुपरहिट गानों 'चाहूं मैं या ना' और 'मेरी आशिकी' में अपनी आवाज दी है। सिंगिंग की दुनिया में लंबी पारी खेलने के बाद पलक अब विवाह के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह म्यूजिक कंपोजर मिथुन के साथ शादी करेंगी।
इस दिन शादी करेंगे पलक-मिथुन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, पलक और मिथुन लव मैरिज न करके अरेंज मैरिज करेंगे। दरअसल, पलक के माता-पिता चाहते थे कि उनकी लाडली जल्द से जल्द सेटल हो जाए। जब वो मिथुन और उसके परिवार से मिले, तो दोनों को यह रिश्ता पसंद आया। शादी की डेट भी फिक्स हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी शादी छह नवंबर को होगी। चार नवंबर से हल्दी, मेहंदी और संगीत के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। शादी में दोस्त और परिवार वालों के अलावा बी टाउन सितारों का भी जमावड़ा रहेगा।
दोनों ने इंडस्ट्री को दिए हैं कई हिट सॉन्ग्स
जानकारी के लिए बता दें कि पलक मुच्छल और मिथुन की जोड़ी बतौर सिंगर-कम्पोजर काफी पुरानी है। दोनों ने इंडस्ट्री को कई हिट सॉन्ग्स दिए हैं। पलक और मिथुन ने सबसे पहले 2013 में 'आशिकी 2' के लिए साथ काम किया था। इस फिल्म के लिए पलक ने 'चाहूं मैं या ना' और 'मेरी आशिकी' गाने गाए, जिन्हें मिथुन ने ही कम्पोज किया था।
इसके बाद 2016 में फिल्म 'ट्रैफिक' के लिए बतौर सिंगर दोनों की जोड़ी साथ देखने को मिली। इस फिल्म के लिए पलक और मिथुन ने 'कह भी दे' और 'दूर ना जा' गाना गया था। चार्टबस्टर्स में ये गाना भी हिट रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।