Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे आमिर खान, KBC में भी पहुंच गए

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 29 Oct 2018 07:51 AM (IST)

    फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान दीवाली के मौके पर 8 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

    ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे आमिर खान, KBC में भी पहुंच गए

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमिर खान अमूमन अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए छोटे पर्दे का रुख कभी नहीं करते। लेकिन इस बार वह ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। तभी तो अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लिए वह अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का हिस्सा बन रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतने सालों के बाद आमिर किसी टीवी शो का हिस्सा बने हैं। वजह साफ भी है कि आमिर अपनी इस फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कई बार यह बात दोहरा चुके हैं कि उन्हें पहली बार अमिताभ के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इसलिए भी वह बहुत उत्साहित हैं। यही वजह है कि वह केबीसी का भी हिस्सा बने हैं और उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर करते हुए कहा है कि सर आज का दिन बहुत खास रहा और आपके साथ शूटिंग में काफी मजा आया। 

    उन्होंने आगे लिखा है कि आपसे माफी चाहूंगा कि आपसे कई सारे रिक्वेस्ट की और आप उसे पूरा भी करते रहे। मैं खुद को रोक ही नहीं पाया। आमिर ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने क्या-क्या फरमाइशें की हैं। लेकिन उनकी बातों और जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है इससे अनुमान लगाया जा सकता कि दोनों ने सेट पर काफी मस्ती की है। 

    यह भी पढ़ें: मलाइका की बर्थडे पार्टी में अर्जुन थे या नहीं, करण के सवाल पर मलाइका ने दिया एेसा जवाब

    आपको बता दें कि, फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान दीवाली के मौके पर 8 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म के माध्यम से पहली बार अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ बिग स्क्रीन पर नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ व आमिर के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की भी अहम भूमिका है। 

    यह भी पढ़ें: आलिया ने मां को बताया स्टनिंग मॉम, सोनी राजदान को है बेटी पर गर्व