Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharaj: फाइनल होने से पहले 28 बार लिखी गई थी फिल्म की स्क्रिप्ट, आमिर खान के बेटे जुनैद कर रहे डेब्यू

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 08:43 PM (IST)

    महाराज से आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्मी पारी शुरू होगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है जबकि निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। सिद्धार्थ इससे पहले यशराज के लिए हिचकी का निर्देशन कर चुके हैं जिसमें रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया था। महाराज पीरियड फिल्म है जिसकी कहानी 19वीं सदी के भारत में दिखाई गई है।

    Hero Image
    महाराज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान के बेटे जुनैद खान नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं। जुनैद के डेब्यू पर सबकी नजरें टिकी हैं। आमिर इंडस्ट्री के सबसे समझदार और काबिल अभिनेताओं में गिने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुनैद को लेकर भी ऐसी ही उम्मीदें हैं कि वो अपने अभिनय से बाकी स्टार किड्स से अलग खड़े नजर आएंगे। जुनैद ने फिल्मों में आने से पहले खूब थिएटर किया है। जुनैद की डेब्यू फिल्म को लेकर निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा भी काफी सतर्क हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि महाराज की स्क्रिप्ट का ड्राफ्ट फाइनल होने से पहले 28 से 30 बार बदला गया था।

    यह भी पढ़ें: OTT Movies In June- सड़ी गर्मी में निकलने का नहीं है मन और घर में लग रहा है अकेलापन, हाजिर हैं ये नई फिल्में

    लेखकों को दिया फिल्म का क्रेडिट

    महाराज 14 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। फिल्म में जुनैद के सामने फिल्म में जयदीप अहलावत नेगेटिव रोल में हैं, जो खुद बेहतरीन कलाकार हैं। इंस्टाग्राम पर फिल्म के लेखकों की तारीफ करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- ''मेरे लिए एक लेखक फिल्ममेकिंग की प्रक्रिया में सबसे ऊपर होता है। अगर वो ना हों तो मेरे सामने फिल्म का ब्लू प्रिंट नहीं होगा। किसी फिल्म के यही असली हीरो होते हैं।'' 

    सिद्धार्थ ने फिल्म की शुरुआत होने की घटना को विस्तार से बताते हुए लिखा-

    ''मुझे अभी भी याद है कि हम एक सीरीज की पिचिंग करके लौट रहे थे, तब विपुल मेहता ने मुझे अपने एक नाटक का आइडिया सुनाया, जिसे उन्होंने निर्देशित किया था और मैं उस पर मोहित हो गया। मैंने अगले दिन उनसे गुजारिश की कि मुझे निर्देशित करने दें और आप लिखो। मुझे रास्ता दिखाने के लिए मेरे साथ रहो। उन्होंने बड़प्पन दिखाते हुए इसकी इजाजत दे दी।

    उनकी टीम के सदस्यों अभिनय और प्रार्थी के साथ हमने इस पर काम शुरू कर दिया। इस बीच मुझे स्नेहा देसाई के बारे में पता चला, जो एक्ट्रेस और नाटककार हैं। मैं उनका गुजराती नाटक देखने गया। उनकी अदाकारी और लेखन देख में हतप्रभ रह गया। सारी कायनात ने मिलकर मुझे प्रेरित किया और मैंने स्नेहा को प्रोजेक्ट से जोड़ लिया। इस तरह हमारा लेखन शुरू हुआ।''

    फिल्म के 100 से ज्यादा नैरेशन किये गये

    सिद्धार्थ ने आगे लिखा- ''इस फिल्म से जुड़ा इतना मसाला था कि 28-30 बार ड्राफ्ट्स लिखे गये। इसके बाद हमने 100 से ज्यादा नैरेशन किये, जिमें लेखकों ने अपने खून-पसीना और बहुमूल्य वक्त गिया। स्नेहा इसके लिए तैयार हो गईं। कलाकारों की मदद करने के लिए वो सेट पर भी मौजूद रहीं।'' 

    यह भी पढ़ें: Best Political Thriller Web Series- सियासत की पाठशाला हैं OTT पर मौजूद ये वेब सीरीज, उठने नहीं देगा रोमांच

    महाराज पीरियड फिल्म है, जो 19वीं सदी में ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में चले एक मुकदमे की सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म में जुनैद पत्रकार के किरदार में हैं, जबकि जयदीप आध्यात्मिक गुरु बने हैं। कहानी इन दोनों किरदारों के बीच कानूनी और सामाजिक लड़ाई पर आधारित है।