Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान के भाई फैजल खान को तो आप जानते हैं, अब मिलिए उनकी बहन से जो जल्द टीवी शो में आएंगी नजर

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 07:22 AM (IST)

    आमिर खान हमेशा अपनी ऑडियंस को इम्प्रेस करते हैं। आमिर के भाई फैजल भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि उनकी ...और पढ़ें

    Hero Image
    aamir khan sister nikhat khan tv debut with star plus show Banni Chow Home Delivery. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन l आमिर खान तो पिछले कई सालों से अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीतते आए हैं। आमिर खान साल में एक बार बिग स्क्रीन पर नजर आते हैं। लेकिन अपनी एक्टिंग से वह हर किसी को दीवाना बना जाते हैं। आमिर खान के अलावा उनके भाई फैजल खान भी मेला जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। लेकिन ये बात शायद ही कोई जानता होगा कि उनकी बड़ी बहन निखत खान भी एक्टिंग की दुनिया से जुडी हैं और वह मिशन मंगल, तान्हा जी जैसी कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। अब आमिर खान की बड़ी बहन जल्द ही टीवी की दुनिया में भी कदम रखने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नए टीवी शो के साथ करेंगी डेब्यू

    स्टार प्लस का लोकप्रिय शो 'दिया और बाती हम' आज भी लोगों को बखूबी याद है। शशि सुमित के प्रोडक्शन में बने इस शो में आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना आंखों में लिए संध्या बींदडी की ये प्रेरक कहानी को मेकर्स ने घर-घर तक पहुंचाया। छोटे शहर की लड़कियों उड़ान भरने की हिम्मत देने वाली इस कहानी के बाद अब शशि शुमित प्रोडक्शन एक और नया शो ला रहा है, जिसका टाइटल है 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी'। इस शो के कई प्रोमो अब तक ऑडियंस के सामने आ चुके हैं। शो में बन्नी के किरदार में एक्ट्रेस उल्का गुप्ता नजर आ रही हैं तो वही शो में निखत खान का महत्वपूर्ण किरदार होगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by StarPlus (@starplus)

    प्रेरित करने वाले इस शो से होगी निखत खान की शुरुआत

    खबर है कि निखत खान की शो में एंट्री कई ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आएंगी। अपने किरदार के बारे में अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए निखत खान हेगड़े ने कहा, 'मैं स्टार प्लस के शो 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी में अपने किरदार को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं। इससे पहले मैं बड़े परदे पर कई अलग-अलग किरदार निभा चुकी हैं। लेकिन अपने पहले टीवी शो के जरिए मैं अपने दर्शकों के दिलों तक पहुंचने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगी।

    इस टीवी शो का हिस्सा बनने की बताई वजह

    आमिर खान की बहन ने आगे बात करते हुए, 'बन्नी एक ऐसा किरदार है जो हर छोटे शहर की लड़की को आगे बढ़कर कुछ नया करने का जज्बा देता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं इस किरदार में अपना सबसे बेहतरीन दूंगी और मुझे लोग छोटी स्क्रीन पर देखकर जरुर पसंद करेंगे। मुझे इस शो का कांसेप्ट बहुत ही अच्छा लगा था जिसकी वजह से मैं शो का हिस्सा बनी हूं'। बन्नी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपना खुद का खाने का बिजनेस चलाती है और बहुत ही कॉंफिडेंट है, जो निश्चित रूप से प्रेरित करने वाला है। यह शो स्टार प्लस पर 30 मई से प्रसारित होगा।