Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैलेंटाइन डे पर पत्नी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के लिए रोमांटिक हुए आमिर खान, कहा- काश मैं हर फिल्म में रोमांस कर पाता

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2020 01:52 PM (IST)

    आमिर खान इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये मूवी हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैलेंटाइन डे पर पत्नी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के लिए रोमांटिक हुए आमिर खान, कहा- काश मैं हर फिल्म में रोमांस कर पाता

    नई दिल्ली, जेएनएन। वैलेंटाइन डे के दिन जहां हर कोई इसे अलग और खास अंदाज में मना रहा है। वहीं इस खास दिन पर बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। आमिर खाने ने आज यानी वैलेंटाइन डे के दिन अपनी अपकमिंग मूवी 'लाल सिंह चड्डा' का एक नया पोस्टर शेयर किया है। आमिर ने अपनी ​फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' से करीना कपूर का खूबसूरत लुक शेयर किया है। करीना कपूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो के साथ आमिर ने एक खूबसूरत शायरी भी लिखी है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर हरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर... बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर। #HappyValentinesDay Kareena. I wish I could romance you in every film... comes naturally to me ;-) Love. a.

    A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

    आमिर खान ने सोशल मीडिया पर कुछ घंटे पहले अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' से करीना का लुक शेयर​ किया है। इस तस्वीर को आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इसे शेयर करते हुए आमिर ने लिखा, 'पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर..बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर..। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे करीना! काश मैं हर फिल्म में आपके साथ रोमांस कर पाता, स्वाभाविकरूप से यह मेरे लिए प्यार होता।'

    आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है। इस साल आमिर सोलो रिलीज का मजा उठाएंगे। ​​फिल्म में अपने रोल के लिए आमिर खान को बड़े ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। बता दें कि 'लाल सिंह चड्डा' टॉम हैंक्स की क्लासिक रीमेक है।

    अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी है और इसे वायाकॉम 18 स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। ये फिल्म साल 2020 की क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है।