Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laal Singh Chaddha के बायकॉट से डरे आमिर खान ने फैंस से की अपील, कहा- 'प्लीज मेरी फिल्म जरूर देखिएगा'

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 01:40 PM (IST)

    Aamir on Laal Singh Chaddha Boycott आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस बार वो लाल सिंह चड्ढा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए बायकॉट की मांग कर रहे फैंस से उन्होंने खास अपील की है।

    Hero Image
    Aamir Khan scared of Laal Singh Chaddha s boycott

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha जमकर ट्रेंड हो रहा है। लोग करीना कपूर और आमिर खान के पुराने बयानों से इतने गुस्से में हैं कि उनकी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को ना देखने की अपील कर रहे हैं। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की कोई फिल्म 4 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे लेकर एक्टर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर अब पहली बार आमिर खान का रिएक्शन आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने कहा, 'हां, मुझे दुख हो रहा है। साथ ही, मुझे इस बात का भी दुख होता है कि कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं जिसे भारत पसंद नहीं है। उन्होंने ये मान लिया है पर ऐसा नहीं है, ये झूठ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं। ऐसा कुछ नहीं है, प्लीज मेरी फिल्म का बायकॉट मत कीजिए, प्लीज मेरी फिल्म जरूर देखें।'

    बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर भी लीड रोल प्ले कर रही हैं। ऐसे में करीना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीवी एंकर को दिए इंटरव्यू में करीना ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा था- अगर आपको स्टार किड्स से इतनी प्रॉब्लम है तो मत देखने आएं हमारी फिल्में। अब लोग करीना को यहीं बयान याद दिल रहे हैं और कह रहे हैं कि ठीक है हम नहीं आएंगे।

    तो वहीं लोग आमिर खान को साल 2015 वाला उनका उनका इंटरव्यू याद दिला रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी पत्नी किरण राव को अब इस देश में डर लगता है क्योंकि यहां नफरत का माहौल फैलाया जा रहा है। आमिर के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था।