Move to Jagran APP

Laal Singh Chaddha का बुरा हाल देख नेटफ्लिक्स ने खींचा हाथ! आमिर खान को फिर लगा तगड़ा झटका

आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले लग रहा था कि ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होने वाली है। इसलिए उन्होंने नेटफ्लिक्स से एक बड़ी रकम की डिमांड की। अब लाल सिंह चड्ढा का हाल देखकर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने डील से इनकार कर दिया है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Published: Sun, 21 Aug 2022 10:43 AM (IST)Updated: Sun, 21 Aug 2022 10:43 AM (IST)
Aamir khan Netflix Deal Fails on Laal Singh Chaddha (Image Source: Social media)

नई दिल्ली, जेएनएन। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। डायरेक्टर अद्वैत चंदन की ये फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड की 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है। रिलीज से पहले भविष्यवाणी की गई कि 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी और धमाकेदार ओपनिंग करेगी। पर 'लाल सिंह चड्ढा' ने तो पहले दिन ही उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भी आमिर खान की तगड़ा झटका दिया है। नेटफ्लिक्स ने आमिर के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चल रही डील से इनकार कर दिया है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की असल वजह आखिर है क्या...

loksabha election banner

'लाल सिंह चड्ढा' को रिलीज हुए पूरे दस दिन चुके हैं और यह फिल्म अब तक 55 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। आमिर खान की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले आमिर खान डिजिटल अधिकारों को बेचने के लिए काफी बड़ी रकम मांग रहे थे। एक सूत्र ने वेबसाइट को बताया कि, 'आमिर खान नेटफ्लिक्स पर लाल सिंह चड्ढा की स्ट्रीमिंग से काफी एक्साइटेड थे। वो चाहते थे कि उनकी फिल्म को ग्लोबल लेवल पर देखा जाए, जिसके लिए उन्होंने नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ से ज्यादा की डिमांड की। नेटफ्लिक्स के साथ इसे लेकर बात भी चल रही थी, आमिर खान उन्हें अपनी पिछली फिल्मों और रिकॉर्ड का हवाला दे रहे थे। पर इतना ही काफी नहीं था।

आमिर अड़े हुए थे कि लाल सिंह चड्ढा को सिनेमाघरों में रिलीज के 6 महीने बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने आमिर को थियेट्रिकल और ओटीटी रिलीज के बीच के अंतर को कम करने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स आमिर खान को  करीब 80 से 90 करोड़ देने को भी तैयार था, पर सुपरस्टार अपनी बात पर डटे रहे। दरअसल, आमिर खान लाल सिंह चड्ढा को चीन में भी रिलीज करना चाहते हैं। नेटफ्लिक्स ने आखिरकार उन्हें 50 करोड़ की डील दी।

आमिर ने फिल्म को ज्यादा से ज्यादा रकम में बेचने के लिए कोशिश जारी रखी। वो अभी भी नेटफ्लिक्स से 125 मांग रहे थे। आमिर खान को उम्मीद थी कि लाल सिंह चड्ढा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी। आमिर ने इसी उम्मीद में फिल्म की रिलीज से पहले डिजिटल राइट्स पर कोई डील नहीं की। उन्हे लगा फिल्म अच्छा करेगी तो ओटीटी वाले आराम से उनकी शर्तें मान लेंगे, पर ऐसा हुआ नहीं। अब नेटफ्लिक्स ने आमिर खान की फिल्म को खरीदने से हाथ खड़े कर दिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.