Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan के भांजे इमरान ने 'बॉलीवुड की पार्टियों' को लेकर किया था खुलासा, कही थी ये बात

    इमरान खान ने बताया था कि एक कलाकार होने के नाते उन्हें एक बुरा अनुभव आया थाl वह कहते है एक आदमी टॉयलेट में मेरे साथ हाथ मिलाना चाहता था जब मैंने मना किया तो वह नाराज हो गयाl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 07 Oct 2021 08:08 AM (IST)
    Hero Image
    इमरान खान ने वर्षों पहले बॉलीवुड की पार्टियों पर निशाना साधा थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl आमिर खान के भांजे इमरान खान फिलहाल बॉलीवुड से दूर हैl हालांकि वह इंडस्ट्री में लंबा समय बिता चुके हैंl इमरान खान वर्षों पहले बॉलीवुड को लेकर किए गए खुलासे को लेकर चर्चा में थेl उन्होंने बॉलीवुड की पार्टियों पर निशाना साधा थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर अपने एक फैंस से बातचीत के दौरान इमरान खान ने कहा था, 'सभी पार्टियों में एक चीज होती है, लोग दारू पीते हैं, डांस करते हैं, कॉर्नर में खड़े हो जाते हैं और जिनको वह पसंद नहीं करते, उनकी बुराईकरते हैंl दारू पीने के बाद सबके हुकअप होते हैं और फिर लड़ाइयां होती हैl लोग बाथरूम जाते रहते हैं, उन्हें बाथरूम नहीं भी आई होती तो भी जाते हैंl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Imran Khan (@imrankhan)

    इस अवसर पर इमरान खान ने बताया था कि एक कलाकार होने के नाते उन्हें एक बुरा अनुभव आया थाl वह कहते है, 'एक आदमी टॉयलेट में मेरे साथ हाथ मिलाना चाहता था, जब मैंने मना किया तो वह नाराज हो गयाl' इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक के साथ के रिश्ते को लेकर भी खबरों में रहे हैंl दोनों के बीच दरार आ गई हैl लोगों का कहना है कि दोनों अलग हो चुके हैंl इमरान और अवंतिका ने 2011 में शादी की हैl इमरान को इमारा नाम की एक बेटी भी हैl हालांकि अब दोनों अलग रहते हैं। आमिर खान फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl वहीं इमरान खान ने लगभग फिल्मों में काम करना छोड़ दिया हैl इमरान खान ने कटरीना कैफ और जेनेलिया डिसूजा जैसी एक्ट्रेस के साथ भी काम किया हैl हालांकि फिर भी उनका करियर कभी नहीं चला।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Imran Khan (@imrankhan)

    इमरान खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैl जोकि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl इमरान खान की फिल्मों में मॉडर्न फ्लेवर होता थाl इसके बावजूद उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाईl