'लाल सिंह चड्ढा' बायकाॅट के बाद आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'हम सब इंसान हैं और गलतियां...'
लाल सिंह चड्ढा को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से बायकाॅट किया जा रहा है। इसके बाद रिलीज होने वाली फिल्में भी अब लोगों के निशाने पर आती नजर आ रही हैं। लाल सिंह चड्ढा के रिलीज के बाद स्टार्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर काफी सुर्खियों में बनें हुए हैं। आमिर की ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर बुरी तहर से पिट गई हैं। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से बायकाॅट किया जा रहा है। इसके बाद रिलीज होने वाली फिल्में भी अब लोगों के निशाने पर आती नजर आ रही हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज के बाद स्टार्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। वहीं अबतक आमिर इस पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे थे। वहीं अब पहली बार आमिर ने अपना रिएक्शन दिया है। आमिर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कई सारी फीलिंग्स के बारे में बात की है। यहां देखें वीडियो ...
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) August 31, 2022
आमिर ने पोस्ट किया वीडियो
एक्टर आमिर खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में आमिर मिच्छामि दुखणम के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं, जो जैन धर्म का सबसे प्रमुख पर्व है। आमिर खान के इस वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान की फिल्म कल हो न हो का म्यूजिक सुनाई देता है। इसके बाद एक शख्स की आवाज आती है। वो कहता है, ‘मिच्छामि दुखणम... सब इंसान हैं, और गलतियां इंसान से ही होती है। कभी बोल सेए कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में,कभी नहीं बात करने से। अगर मैंने कभी भी किसी तरह से आपका दिल दुखाया है तो मन, वचन, काया से आपसे क्षमा मांगता हूं।'
Koi galti nahi ki sir apne apko mafi magne ki jarurat nahi,,,,bass agli movie asi lau ki sab ki bolti band ho jaye..
— Sk mofidul (@Skmofidul10) August 31, 2022
वीडियो पर आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन
आमिर खान के इस वीडियो पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। कोई आमिर को सपोर्ट कर रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल करता दिख रहा है। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘सर आपने कोई गलती नहीं की, आपको माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं.. अब बस अगली फिल्म ऐसी लाओ की सबकी बोलती बंद हो जाए।' इस तरह के कई सारे कमेंट आमिर की पोस्ट पर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।