Aamir Khan को बेटे की सबसे जरूरी चीज के बारे में नहीं है कुछ भी पता, एक्स वाइफ ने बताई तलाक के बाद की सच्चाई
आमिर खान ने दो शादियां की और दोनों ही 15 साल तक चली। उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता जहां अपने बेटे जुनैद के साथ रहती हैं वहीं उनकी दूसरी पत्नी किरण राव उसी बिल्डिंग में रहती हैं जिसमें आमिर रहते हैं। हाल ही में निर्देशक-निर्माता किरण राव ने बताया कि तलाक के बाद उनके रिश्ते में कितना बदलाव आया और आजाद के बारे में उन्हें क्या नहीं पता।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान भले ही बड़े पर्दे पर अपने किरदार में बिल्कुल परफेक्ट हों, लेकिन उनकी एक्स वाइफ की मानें तो असल जिंदगी में वह 100 परसेंट जिम्मेदारियों की कसौटी पर उतरने वाले पति नहीं रहे हैं। थ्री-इडियट्स एक्टर ने दो शादी की। पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की थी, जिनसे उनके दो बच्चे आइरा खान और जुनैद खान है।
शादी के 15 साल बाद उन्होंने दूसरी शादी किरण राव से की, लेकिन साल 2021 में उन दोनों ने भी अलग होने की घोषणा कर दी। बेटे और पत्नी से अलग होने के बाद आमिर खान अब भी किरण राव से काफी क्लोज हैं।
हालांकि, 'लापता लेडीज' डायरेक्टर ने हाल ही में बताया कि आमिर उनके साथ तो हैं, लेकिन अपने बेटे आजाद के बारे में उन्हें एक बात बिल्कुल नहीं पता है। वह उस चीज से खुद को दूर ही रखना चाहते हैं।
वह बहुत ही बिजी पिता हैं- किरण राव
निर्माता-निर्देशक किरण राव हाल ही में करीना कपूर के लोकप्रिय शो 'व्हाट वुमन वांट्स' में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की। इस बीच ही जब करीना ने ये पूछा कि अलग होने के बाद वह आजाद की को-पैरेंटिंग कैसे करते हैं, तो तुरंत ही किरण ने जवाब देते हुए कहा, "ये बताना बहुत ही मुश्किल हैं। वह बहुत ही व्यस्त पिता हैं।
यह भी पढ़ें: Ghajini 2: एक साथ टकराएंगे दो 'गजनी', Aamir Khan के साथ दम दिखाएगा नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर?
सच कहूं तो जब हमारी शादी हुई थी, तो मैं ही असल तौर पर बच्चों का ध्यान रखने का काम कर रही थी। जब हम अलग हुए और फिर हमारा तलाक हुआ, उसके बाद मुझे लगता है कि आमिर को इस बात का एहसास हुआ कि उन्हें आजाद की जिंदगी कितना रहना जरूरी है। जब आप एक ही घर में रहते हो, तो सब मैनेज हो जाता है, लेकिन आजाद के साथ कितना समय बिताना है, इसे लेकर उन्होंने निर्णय लिया है"।
\
आमिर खान फैन क्लब- Instagram
आमिर को आजाद के स्कूल के बारे में कुछ नहीं पता
किरण राव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अब चीजें ज्यादा अच्छी हो गई हैं और आमिर इसमें ज्यादा घुलमिल गए हैं। किस्मत से अब हम ऊपर के घर में और नीचे के घर में ही रहते हैं, लेकिन हम जब भी हम जाएंगे, तो एक-दूसरे से बहुत दूर नहीं जाएंगे। आजाद अपने पिता के साथ एक बहुत ही अच्छा समय बिता रहा है। उनका रिश्ता अब पहले से ज्यादा मजबूत है।
आमिर खान फैन क्लब- Instagram
अब मैं आजाद को आमिर के पास छोड़ देती हूं, क्योंकि वह बड़ा हो रहा है। हालांकि, आमिर को आजाद के स्कूल के बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे लगता है कई ज्यादातर पिताओं को नहीं पता होता। वो ऐसे होते हैं कि हमें स्कूल से जुड़ी एक्टिविटीज में शामिल मत करो, हमें दूसरे काम करने हैं"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।