Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan के बेटे जुनैद ख़ान के डेब्यू पर बहन इरा ख़ान की प्यार भरी शिकायत- 'मुझे फ़िल्म के बारे में कुछ नहीं बताया'

    Aamir Khans son Junaids Debut जुनैद ने पीके के दौरान राजकुमार हिरानी को असिस्ट किया था। जुनैद ने एक्टिंग की तैयारी के लिए थिएटर का कोर्स नवरस साधना पूरा किया है। जुनैद ख़ान 2017 से थिएटर्स में दिलचस्पी ले रहे हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 16 Feb 2021 07:50 AM (IST)
    Hero Image
    इरा ख़ान और जुनैद ख़ान। फोटो- इंस्टाग्राम, जागरण

    नई दिल्ली, जेएनएन। आमिर ख़ान के बेटे जुनैद ख़ान आख़िरकार अपना एक्टिंग करियर शुरू करने जा रहे हैं। जुनैद के जीवन के इस अहम पड़ाव पर उनकी बहन इरा ख़ान ने बड़े भावुक अंदाज़ में भाई को बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही एक शिकायत भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो अपने घुटनों पर बैठकर सामने खड़े जुनैद को फूलों का गुलदस्ता दे रही हैं। जींस-टीशर्ट पहने जुनैद कैमरे के सामने देखकर मुस्कुरा रहे हैं। इस तस्वीर के साथ इरा ने लम्बा नोट लिखा है- जुन्नु। यह उसका पहला प्ले या शो नहीं था या साथ में हमारा पहला प्ले नहीं था, लेकिन आज उसका पहला दिन है। शूट का। और मुझे यह फोटो पसंद है। वो पिछले कुछ समय से एक्टिंग कर रहा है, लेकिन मेरे लिए अभी भी नया है। उसने मेरे प्ले में काम किया था, इसलिए मुझे इसका पता है, लेकिन इन सब बातों से अधिक समय से मैं उसकी छोटी बहन हूं। उसके प्रोफेशनलिज़्म का कोई मुकाबला नहीं है।

    इरा ने आगे लिखा- मैं उसके लिए बहुत उत्साहित हूं। उस वक़्त का इंतज़ार है, जब वो हर किसी को प्रभावित करेगा। और अपनी सही करने की आदत से उन्हें परेशान करेगा। उसने मुझे फ़िल्म के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। यह बहुत परेशान करने वाला है। मुझे अंदर की ख़बर चाहिए और फिर मैं सेट पर जाकर उसे सता सकूंगी।  

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

    मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, जुनैद सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फ़िल्म महाराजा से डेब्यू करने वाले हैं। फ़िल्म में जुनैद करसनदास मुल्जी नाम का किरदार निभा रहे हैं। यह 1862 के मशहूर मराहाजा लाइबल केस पर आधारित फ़िल्म है। जुनैद ने पीके के दौरान राजकुमार हिरानी को असिस्ट किया था। जुनैद ने एक्टिंग की तैयारी के लिए थिएटर का कोर्स नवरस साधना पूरा किया है। जुनैद ख़ान 2017 से थिएटर्स में दिलचस्पी ले रहे हैं और अपनी अभिनय क्षमता के दायरे को विस्तार देने के लिए जुनैद ने पिछले महीने नवरस साधना कोर्स पूरा किया।

    जुनैद ने थिएटर का प्रशिक्षण देश के सबसे प्रतिष्ठिति गुरुओं में शामिल वेणु जी से लिया है, जिन्होंने कई अभिनेताओं और नर्तकों को प्रशिक्षित किया है। दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और सिंगापुर के इंटरकल्चरल थिएटर इंस्टीट्यूट में भी वर्कशॉप का आयोजन कर चुके हैं।