Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan की बेटी आयरा खान ने 'यहां' बनवाए तीन नए टैटू, जानें उनका अर्थ, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 07:25 AM (IST)

    Aamir Khan daughter Ira khan tattoos आयरा खान टैटू बनाने के लिए भी जानी जाती हैl उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे के हाथ में भी टैटू बनाया थाl इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा था बकेट लिस्ट आइटम 5 हो गयाl मैंने अपना पहला टैटू बनाया हैl

    Hero Image
    Aamir Khan daughter Ira khan tattoos: आयरा खान इन दिनों नूपुर शिखारे को डेट कर रही हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Aamir Khan daughter Ira khan tattoos: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने हाथ पर तीन नए टैटू बनवाए हैl उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी हैl उन्होंने सूरज, चंद्रमा और तारे बनवाए हैंl उन्होंने दाहिने हाथ में टैटू बनवाए हैंl उन्होंने इनकी झलक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी हैl इन टैटू का अर्थ यूनिवर्स, पावर और नेचर जैसी चीजें होती हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरा खान ने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे के हाथ में भी बनाया था टैटू

    आयरा खान टैटू बनाने के लिए भी जानी जाती हैl उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे के हाथ में भी टैटू बनाया थाl इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा था, 'बकेट लिस्ट आइटम 5 हो गयाl मैंने अपना पहला टैटू बनाया हैl मैं इसके लिए नूपुर शिकारे का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जतायाl यह खराब नहीं हैl मुझे लगता है मेरे पास एक अन्य करियर का विकल्प हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_shikhare)

    आमिर खान किरण राव से हो गए है अलग

    हाल ही में आमिर खान किरण राव से अलग होने को लेकर खबरों में थेl इस बारे में जानकारी देते हुए आमिर खान ने लिखा था, 'मेरी और किरण राव की 15 वर्षों की खूबसूरत यात्रा खत्म हो रही हैl हम एक-दूसरे को प्यार और सम्मान करते रहेंगेl अब हम अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैंl हम पति-पत्नी नहीं होंगेl हमने अलग होने की यात्रा पहले शुरू की थीl हम अपने बेटे आजाद को ऐसे ही बड़ा बनाते रहेंगेl हम पानी फाउंडेशन पर भी साथ मिलकर काम करते रहेंगेl आमिर खान फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl

    आयरा खान इन दिनों नूपुर शिखारे को कर रही हैं डेट

    वहीं आयरा खान इन दिनों नूपुर शिखारे को डेट कर रही हैंl उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। आयरा खान प्ले भी डायरेक्ट कर चुकी हैl इस प्ले में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने अहम भूमिका निभाई थीl

    View this post on Instagram

    A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_shikhare)