Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान की बेटी Ira Khan ने जन्मदिन पर दी पार्टी, किरण राव, इमरान खान, मिथिला पालकर ने की जमकर मस्ती

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 10 May 2023 09:41 PM (IST)

    Ira Khan Birthday Party आमिर खान इन दिनों नेपाल में है। वह 10 दिन के लिए विपासना करने काठमांडू गए हुए हैं। अब उनकी बेटी आइरा खान ने अपना जन्मदिन मनाया है। वह काफी खुश नजर आ रही है।

    Hero Image
    Ira Khan Birthday Party, aamir khan daughter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ira Khan Birthday Party: आमिर खान की बेटी आइरा खान ने टेड लासो थीम पर आधारित जन्मदिन की पार्टी दी थी। पार्टी उन्होंने अपने घर में आयोजित की थी। इसमें किरण राव, इमरान खान और मिथिला पालकर ने भाग लिया है। आइरा खान का जन्मदिन था। वह आमिर खान की भूतपूर्व पत्नी रीना दत्ता की बेटी है। यह उनका 26वां जन्मदिन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइरा खान ने जन्मदिन पर टेड लासो थीम पार्टी का आयोजन किया था

    आइरा खान का जन्मदिन 8 मई को था। उन्होंने इस अवसर पर टेड लासो थीम पार्टी का आयोजन किया था। इसमें परिवार और दोस्तों ने भाग लिया था। इसमें आमिर खान की भूतपूर्व पत्नी किरण राव, उनके बेटे आजाद, इमरान खान और जायन मेरी खान शामिल है। वहीं, मिथिला पालकर और उनके पति नूपुर शिखारे भी नजर आए थे। आइरा खान ने अब वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है। इससे यह भी पता चलता है कि उन्होंने इसे जीत लिया था। सभी को बैकस्ट्रीट बॉयज गाने पर डांस करते हुए भी देखा जा सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

    आइरा खान ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, "मुझे जन्मदिन की बधाई"

    आइरा खान ने तस्वीरें शेयर की है। इसमें टेड लासो थीम डेजर्ट रखा गया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "मुझे जन्मदिन की बधाई।' उन्होंने लाल दिल की इमोजी भी शेयर की है। पहले उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्होंने टिकट, इनविटेशन और पार्टी की जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने कई कप केक भी दिखाए हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

    आइरा खान ने तीन वीडियो भी शेयर किए है

    आइरा खान ने तीन वीडियो भी शेयर किए है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "आप लोग मेरे टेड, लासो, कोच, रिबिका, डायमंड, जिमी, डैनी, इसाक और रिचमंड हो। जी हां, मेरे पास टेड लासो ब्लास्ट ट्रिविया है और मैं जीत गई हूं।" पहले वीडियो में सभी को चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है। दूसरे में सभी कंपटीशन कर रहे हैं। सभी ने फुटबॉल जर्सी पहन रखी है। आखिरी वीडियो में मिथिला, आइरा खान और किरण राव बैकस्ट्रीट बॉयज का गाना गा रहे हैं। सभी कैजुअली ड्रेस में नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इसमें हेजल कीच और फातिमा सना शेख जैसे लोग शामिल है। सभी काफी खुश भी नजर आ रहे है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira)