Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan पर चढ़ा 'अंग्रेजी बीट' का नशा, सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ सोफे पर किया डांस

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 05:28 PM (IST)

    Aamir Khan Angreji Beat Dance Video मिस्टर परफेक्शनिस्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ उनके ही गाने अंग्रेजी बीट पर झूमते नजर आ रहे है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

    Hero Image
    Aamir Khan, Angreji Beat Dance Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Aamir Khan Angreji Beat Dance Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों कुछ समय के लिए ब्रेक पर है। एक्टर अपनी फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहे है।

    इसी बीच अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे मिस्टर परफेक्शनिस्ट पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ उनके ही गाने 'अंग्रेजी बीट' पर झूमते नजर आ रहे है।

    आमिर खान के घर हुई पार्टी

    हाल ही में आमिर खान पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' को प्रमोट करते नजर आए थे। बीते हफ्ते इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके इवेंट में आमिर खान भी पहुंचे थे। इसके बाद एक्टर ने फिल्म कास्ट के लिए अपने घर पार्टी रखी थी। जहां सभी ने मिलकर खूब मस्ती की। यह वीडियो भी उसी पार्टी का है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अंग्रेजी बीट' पर आमिर का डांस

    इस वीडियो में आमिर खान गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा और अन्य मेंबर्स के साथ 'अंग्रेजी बीट' गाने पर सोफे पर बैठे-बैठे थिरकते नजर आ रहे है। पूरी टीम पार्टी का जश्न मना रही थी। इस दौरान आमिर खान भी खूब तालियां बजाकर गाने को एंजॉय कर रहे हैं और सोफे पर बैठे-बैठे अचानक थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

    कपिल ने गाया था गाना

    इस पहले कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने ‘हंगामा है क्यों बरपा, थोड़ी सी जो पी ली है’ गाना गाया था। इस वीडियो में कपिल के दोस्त और उनके शो के म्यूजिशियन द‍िनेश, कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ, कॉमेडियन कीकू शारदा, एक्‍ट्रेस कव‍िता कौश‍िक, सोनम बाजवा, आमिर खान, गिप्पी ग्रेवाल जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh)

    comedy show banner
    comedy show banner