आमिर खान (Aamir Khan)
आमिर खान की ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। वह कई कलाकारों के साथ काम कर चुके है। वह अपनी फिल्मों के अलावा अपने बयानों को लेकर भी खबरों में रहते है। उनकी फिल्में काफी अच्छा व्यापार कर चुकी है।

आमिर खान फिल्म अभिनेता है। उन्होंने पहली बार यादों की बारात फिल्म में एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 1973 में आई थी। इसके बाद उन्होंने केतन मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'होली' से बतौर अभिनेता बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद आमिर खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार करती हैं। उन्हें बॉलीवुड का ट्रेंडसेटर भी कहा जाता है। उनकी फिल्मों ने जहां 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार किया। वहीं, उनकी एक फिल्म मेगा फ्लॉप भी हुई है। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ के ऊपर था।
-
कौन हैं आमिर खान?
-
आमिर खान के करियर की बड़ी फिल्में कौन सी है?
-
आमिर खान को क्यों कहा जाता है मिस्टर परफेक्शनिस्ट?
-
आमिर खान की पर्सनल लाइफ?
-
आमिर खान से जुड़े बड़े विवाद कौन से है?
पूरा नाम: आमिर खान
जन्म तिथि: मार्च 14, 1965
नागरिकता: भारतीय
एक्स-वाइफ: रीना दत्ता और किरण राव
बच्चे: 3
पहली फिल्म: होली
आमिर खान कौन है?
आमिर खान ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के बेटे हैं। उनके पिता मोशन फिल्मों में दिलचस्पी रखते थे। उनके पिता एक बड़े फिल्म निर्माता थे, जबकि उनके चाचा नासिर हुसैन निर्माता होने के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे। आमिर खान भारत की पॉलिटिकल पार्टी से भी रिश्ता रखते हैं।
आमिर खान के करियर की बड़ी फिल्में कौन-सी है?
आमिर खान ने कयामत से कयामत तक फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था। इस फिल्म में उनके अलावा जूही चावला की भी अहम भूमिका थी। फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे। बागी लव स्टोरी होने के चलते यह फिल्म रातों-रात हिट हुई और दर्शकों को काफी पसंद आई। इस फिल्म के बाद आमिर खान का करियर चल निकला। इसके बाद उन्होंने जो जीता वही सिकंदर फिल्म से नाम कमाया। यह एक खेल प्रधान फिल्म थी। हालांकि, फिल्म की लव स्टोरी भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।आमिर खान ने इसके बाद लगान, तारे जमीन पर, 3 ईडियट्स और पीके जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया। खास बात यह है कि आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार भी करती थी। उनकी कई फिल्मों ने सौ से ₹300 करोड़ से अधिक का व्यापार किया है।
आमिर खान को क्यों कहा जाता है मिस्टर परफेक्शनिस्ट?
आमिर खान पहले अभिनेता है, जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इस प्रकार का बड़ा बिजनेस करना प्रारंभ शुरू किया था। आमिर खान को इसके चलते मिस्टर परफेक्शनिस्ट की उपाधि से भी सम्मानित किया जाना लगा। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि आमिर खान अपनी फिल्मों का चयन करने में लंबा समय लेते थे और वह कॉन्टिटी नहीं क्वालिटी में विश्वास रखते थे। बॉलीवुड की गलियों में यह खबरें आम होने लगी कि अगर आमिर खान किसी फिल्म का चयन कर रहे हैं तो वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होगी ही। आमिर खान अपने प्रशंसकों का भी काफी लंबा इंतजार कराते थे। इसके चलते जब उनकी फिल्में सिनेमाघर में लगती थी, तब कई कलाकार उनके साथ अपनी फिल्में रिलीज करने से कतराते थे। वहीं, फेस्टिवल होने के चलते उनकी फिल्मों की कमाई भी बंपर होती थी। आमिर खान टेलीविजन जगत में भी नजर आ चुके है। उन्होंने सत्यमेव जयते नामक एक इंटरएक्टिव शो किया था। इस शो में वह दर्शकों से भी बातचीत करते थे और समाज की परिस्थितियां और उनसे जुड़े विषयों पर चर्चा करते थे। आमिर खान पर इस शो को लेकर प्रोपेगेंडा करने का भी आरोप लगा है।
आमिर खान पर्सनल लाइफ
आमिर खान की दो बार शादी हुई और दोनों ही बार उनका तलाक भी हुआ। आमिर खान की पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता था। इसने उन्हें दो बच्चे भी है जुनैद और आयरा। रीना से तलाक के बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी की थी। जिनसे उन्हें आजाद नाम का बेटा हुआ था। किरण से भी आमिर ने तलाक ले लिया है। अब उनका नाम फातिमा सना शेख से भी जुड़ रहा है। हालांकि, अभी तक दोनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
आमिर खान से जुड़े बड़े विवाद कौन से हैं?
आमिर खान को बॉलीवुड का सबसे समझदार या चतुर अभिनेता भी कहा जाता है। उनके दिए गए बयान या उनकी हरकतें कई बार विवादों का कारण भी बन चुकी है। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रहे अरुण जेटली के सामने एक कार्यक्रम में कह दिया था कि उनकी पत्नी किरण राव को भारत में रहने से डर लगता है। इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था। कई लोगों ने दोनों को भारत छोड़ने की भी सलाह दी थी। वहीं, कई लोगों ने उन्हें किसी ऐसे देश में जाकर रहने की सलाह दी, जहां उन्हें लगता था कि वह सुरक्षित रह सकते हैं। आमिर खान अपनी ऐड को लेकर भी काफी विवादों में रहे। दिवाली पर आया उनका ऐड काफी विवाद में रहा था। इसके चलते आमिर खान को बॉयकाट का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, कभी भी उन्होंने इस बात की शिकन अपने चेहरे पर नहीं आने दी। आमिर खान अपने बेतुके बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। शाह रुख को लेकर हुए विवाद में उन्होंने कहा था कि वह पंचगनी में बैठे हैं और शाह रुख उनका पैर चाट रहा है। विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम शाह रुख रखा है। यह बात भी कई लोगों को हजम नहीं हुई थी। वहीं, आमिर खान का अपने भाई फैजल खान पर भी विवाद रहा है। फैजल खान ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि आमिर खान ने उनका करियर बढ़ने नहीं दिया। जबकि, दोनों भाई ने मेला नामक फिल्म में साथ काम किया था। इस फिल्म में उन दोनों के अलावा ट्विंकल खन्ना की भी अहम भूमिका थी। आमिर खान के भाई ने उन पर कई बार चीटिंग करने का भी आरोप लगाया है। आमिर खान का अवार्ड से भी दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है। दरअसल आमिर खान कभी किसी अवार्ड समारोह में पुरस्कार लेते नजर नहीं आए। इसके चलते उन्हें घमंडी भी कहा जाता था। हालांकि, इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता था। आमिर खान ने पुरस्कारों की बजाय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रधानता दी। इसके चलते भले ही उन्होंने किसी भी अवार्ड समारोह में भाग न लिया हो लेकिन वह इस बात का पूरा ध्यान रखते थे कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार करें। आमिर खान का सबसे हालिया विवाद तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात है। दरअसल भारत और तुर्की के बीच भूकंप के पहले रिश्तों में काफी तनातनी थी। ऐसे में आमिर खान जब अपनी फिल्म की शूटिंग करने तुर्की गए तो उन्होंने वहां के राष्ट्रपति एर्दोगान के पत्नी से मुलाकात की। उनकी तस्वीरें भारत में काफी वायरल हुई और इसे भारत के खिलाफ लिए गए कदम के तौर पर देखा गया। इसका नुकसान यह हुआ कि उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। यह उनकी दूसरी बड़े बजट की फिल्म थी, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर व्यापार करने में असफलता प्राप्त की थी। इसके पहले ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। यह फिल्म साढ़े 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी थी।
साभार: ऋतु शॉ व हर्षिता सक्सेना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।